The Lallantop
Logo

जब बारबडोस टेस्ट मैच में ब्रायन लारा ने नाबाद 153 की पारी खेलकर इतिहास रच दिया था

किस्सा उस मैच का, जब पुराने यार ने खुद 'जामवंत' बनकर लारा को एहसास दिलाया कि वो 'हनुमान' हैं.

Advertisement

साल 1999. कप्तान ब्रायन लारा के करियर के सबसे चैलेंजिंग सालों में से एक. बोर्ड के साथ विवाद हुआ. लारा की अगुवाई में वेस्ट इंडीज़ क्रिकेट टीम बग़ावत पर उतर आई. बड़ी मुश्किलों के बाद हालात सुधरे और टीम एक हफ्ते की देरी से साउथ अफ्रीका टूर पर गई. और वहां मिली 5-0 की करारी हार. दशकों तक क्रिकेट पर राज करने वाली विंडीज़ क्रिकेट टीम पहली बार यूं बेइज्जत हुई थी. और इतिहास गवाह है, हर बड़ी बेइज्जती के बाद क़ुर्बानियां ली जाती हैं. देखिए वीडियो.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
 

Advertisement