'भावेश जोशी' की कहानी BJP की सरकार आने के बाद कैसे बदली गई
'भावेश जोशी सुपरहीरो' ट्रेलर की 10 बातेंः भ्रष्टाचार-विरोधी आंदोलन से निकला नायक?
Advertisement
हर्षवर्धन कपूर इस आने वाली फिल्म में भावेश जोशी सुपरहीरो का रोल कर रहे हैं. राकेश मेहरा की ‘मिर्जया’ से 2016 में डेब्यू करने वाले हर्ष की ये दूसरी फिल्म है. इस फिल्म को डायरेक्ट किया है विक्रमादित्य मोटवानी ने. ये फिल्म 25 मई को ये रिलीज होने जा रही है. फिल्म से जुड़ी कुछ जोरदार बातें इस वीडियो में हैं.
Advertisement
Advertisement