दी लल्लनटॉप आपके लिए लेकर आया है एक नया शो 'बैठकी'. इस नए नवेले शो 'बैठकी' में पारी का आगाज कर रहे हैं सलामी बल्लेबाज शिखर धवन. सौरभ द्विवेदी के साथ एक घंटे 17 मिनट के इस इंटरव्यू में शिखर धवन ने खुलकर बात की. क्रिकेटिंग करियर से लेकर निजी जीवन तक हमने शिखर धवन के जीवन के हर पहलू को छुआ है. शिखर धवन ने महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ अपने रिश्ते पर भी बात की. इस इंटरव्यू में हमें पता चलेगा कि मस्तीखोर शिखर धवन का शांत स्वभाव के राहुल द्रविड़ के साथ कैसा रिश्ता है और 2023 विश्वकप से शिखर को कैसी उम्मीदें हैं? क्रिकेट के अलावा घोड़े, टैटू, पेंटिंग और शायरी पर भी शिखर धवन ने अपनी राय रखी है. तो चलिए शामिल होते हैं शिखर धवन और सौरभ द्विवेदी की इस 'बैठकी' में.
बैठकी: शिखर धवन ने सौरभ द्विवेदी को टीम में वापसी को लेकर क्या बताया, धोनी, विराट, रोहित पर क्या बोल गए?
शिखर धवन का शांत स्वभाव के राहुल द्रविड़ के साथ कैसा रिश्ता है और 2023 विश्वकप से शिखर को कैसी उम्मीदें हैं?
Advertisement
Advertisement
Advertisement