पैरा शूटर अवनि लेखरा ने हाल ही में ये ट्वीट किया था. ये वही अवनि हैं जिन्होंने टोक्यो2020 में 10m एयर राइफल में गोल्ड और 50m राइफल थ्री पोजीशन में ब्रॉन्ज़ मेडल जीता था. अवनि ने अपने ट्वीट में अनुराग ठाकुर, डॉ. एस जयशंकर, किरन रिजिजू और फ्रेंच दूतावास को भी टैग किया था. और इस ट्वीट के बाद कहीं जाकर उन्हें पता चला कि उनके साथियों के वीजा अप्रूव हो गए हैं. पूरी जानकारी के लिए देखें वीडियो
अवनि लेखरा ने स्वर्ण पदक के साथ तोड़ डाला अपना ही विश्व रिकॉर्ड
अवनि लेखरा के एस्कॉर्ट और कोच को वीज़ा नहीं मिलने से गोल्ड मेडल तक की कहानी.
Advertisement
Advertisement
Advertisement