वो आवाज जिसके इशारे पर चलता है बिग बॉस का घर
एक आवाज होती है और बिग बॉस के घरवालों के कान खड़े हो जाते हैं
आवाज़ है अतुल कपूर की. कौन सी. वो जो बिग बॉस के घर में गूंजती है. ये वीडियो उन्हीं अतुल कपूर के बारे में है जो बनने आए थे एक्टर और बन गए वॉइस ओवर आर्टिस्ट. एक अलग तरह का संयोग है अतुल और सलमान खान के जन्म में. क्या. चलिए वीडियो देखकर पता करते हैं.