विराट कोहली. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पाकिस्तान को अकेले परास्त करने वाली इनकी पारी यादगार है. T20 वर्ल्ड कप 2022 की इस पारी में उन्होंने कमाल की बैटिंग की थी. अब इस मैच के बारे में स्पिनर आर अश्विन ने एक कमाल की बात बताई है. दरअसल अश्विन ने इस मैच की आखिरी गेंद खेली थी. लेग स्टंप के बाहर की इस गेंद को उन्होंने शांति से विकेटकीपर के पास जाने दिया था. और इस वॉइड के बाद भारत जीत गया था. अब अश्विन ने इसी गेंद के बारे में खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि विराट कोहली ने उन्हें इस गेंद को खेलने के लगभग सात ऑप्शन दिए थे. पूरी खबर के लिए देखें वीडियो.
भारत-पाक मैच में विराट कोहली ने पारी के दौरान अश्विन से जो बात की, सुन मज़ा आएगा!
विराट कोहली ने अश्विन को इस गेंद को खेलने के लगभग सात ऑप्शन दिए थे.
Advertisement
Advertisement
Advertisement