The Lallantop
Logo

धर्मेंद्र मुंबई दो सपने लेकर आए थे, उनमें से एक पद्मिनी थी

रानी पद्मिनी पर संजल लीला भंसाली की फ़िल्म 'पद्मावती' से पहले भी फ़िल्में बन चुकी हैं. तब इस तरह का कोई विवाद नहीं हुआ था.

Advertisement
रानी पद्मिनी पर संजल लीला भंसाली की फ़िल्म 'पद्मावती' से पहले भी फ़िल्में बन चुकी हैं. तब इस तरह का कोई विवाद नहीं हुआ था. साल 1963 में तमिल में फ़िल्म बनी और फिर एक साल बाद बॉलीवुड में भी फ़िल्म बनी. साल 1973 में काली-पीली टैक्सी का नाम भी प्रीमियर पद्मिनी रखा गया. एक इंटरव्यू में धर्मेंद्र ने बताया था कि वो दो सपने लेकर मुंबई आए थे. एक फ़्लैट लेने का और एक पद्मिनी कार लेने का.

Advertisement
Advertisement
Advertisement