अफगानिस्तान की फिरकी के आगे श्रीलंका ढेर, 91 रन से हारी मैच
5 बार की चैंपियन श्रीलंका को अफगानिस्तान ने धोया.
Advertisement
एशिया कप का तीसरा मैच. अफगानिस्तान वर्सेज श्रीलंका. इस मैच से कमसेकम ये उम्मीद तो की जा सकती थी कि ये हॉन्ग कॉन्ग और पाकिस्तान के मैच जितना झिलाऊ नहीं होगा. एक तरफा नहीं होगा. और ऐसा ही हुआ भी. खैर पलड़ा अफगानिस्तान का ही कमजोर माना जा रहा था. मगर इस टीम ने साबित कर दिया कि उन्हें हल्के में लेने की गलती कोई कतई न करे. और बेचारी श्रीलंका. जी हां बेचारी लगाना जरूरी हो गया है. अब मतलब पहले बांग्लादेश, फिर अफगानिस्तान से कभी बहुत मजबूत टीम मानी जाने वाली श्रीलंका हारे तो और क्या ही कहा जाएगा. वीडियो में जानिए एशिया कप की पूरी कहानी.
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement