The Lallantop

उनके पास शेयर करने को कुछ नहीं है? गावस्कर ने पाकिस्तान के लिए मांगी सजा

ग्रुप राउंड के बाद अब सुपर-4 में दोनों टीमों का सामना होगा. पिछली बार जब दोनों टीमें आमने-सामने हुई थी तब भारतीय टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था. इसे लेकर काफी विवाद हुआ था.

Advertisement
post-main-image
सुनील गावस्कर ने पाकिस्तानी टीम पर दिया बयान. (Photo-PTI)

भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान की टीम एक बार फिर नखरे दिखाने लगी है. दोनों टीमों को एशिया कप के सुपर-4 में एक-दूसरे का सामना करना है. मैच से एक दिन पहले दोनों टीमें प्रेस कॉन्फ्रेंस करती हैं. भारत की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार यादव आए. हालांकि पाकिस्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की. भारत के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर चाहते हैं कि प्रेस कॉन्फ्रेंस न करने के लिए पाकिस्तान पर एक्शन होना चाहिए.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
पाकिस्तान के प्रेस कॉन्फ्रेंस न करने से हैरान हैं गावस्कर

सुनील गावस्कर ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा,

मुझे नहीं पता कि इसके पीछे क्या सोच है, लेकिन जहां तक मुझे पता है, प्रेस कॉन्फ्रेंस अनिवार्य हैं. अगर टीमें प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करतीं, तो मुझे नहीं पता कि क्या सज़ा होगी. अगर कोई सजा होगी तो. लेकिन आज की दुनिया में, मीडिया का शामिल होना या अटकलों पर निर्भर रहने के बजाय, टीमों के लिए अपनी बात सीधे तौर पर कहना हमेशा बेहतर होता है. शायद पाकिस्तान को लगता है कि उनके पास शेयर करने के लिए कुछ नहीं है. सच कहूं तो, मैं हैरान नहीं हूं.

Advertisement
गावस्कर चाहते हैं पाकिस्तान का मिले सजा

गावस्कर ने कहा कि नियमों के अनुसार अगर प्रेस कॉन्फ्रेंस करना जरूरी है तो पाकिस्तान के अंक काटे जाने चाहिए. उन्होंने कहा,

हां, मोहसिन नकवी एसीसी के प्रमुख हैं, लेकिन उनके अधीन एक संगठन है जिसमें भारत, श्रीलंका और अन्य भाग लेने वाले और भाग न लेने वाले सदस्य देश शामिल हैं. जो सामूहिक रूप से एशियाई क्रिकेट परिषद का गठन करते हैं. जहां तक मुझे पता है, इस तरह के टूर्नामेंट्स के लिए एसीसी के भीतर एक संचालन समिति है, और वे शायद यह समझना चाहेंगे कि क्या हो रहा है. अगर रूल बुक में ऐसा कुछ है जो कहता है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित होना अनिवार्य है, तो शायद आगे चलकर, अगर कोई टीम इसका पालन नहीं करती है, तो उसके अंक काटे जा सकते हैं. मीडिया के साथ खुला संवाद बनाए रखना अभी भी ज़रूरी है. '

यह भी पढ़ें- स्मृति मंधाना ने इतिहास बना दिया, सबसे तेज शतक जड़कर विराट कोहली को छोड़ा पीछे 

Advertisement

भारतीय टीम अपने सभी मैच जीतकर पूल बी के पॉइंट्स टेबल के टॉप पर रही थी. वहीं पाकिस्तान को भारत के खिलाफ हार मिली और वो दूसरे स्थान पर रहे. ग्रुप राउंड के बाद अब सुपर-4 में दोनों टीमों का सामना होगा. पिछली बार जब दोनों टीमें आमने-सामने हुई थी तब भारतीय टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था. इसे लेकर काफी विवाद हुआ था.

वीडियो: एशिया कप के दौरान श्रीलंका के इस खिलाड़ी के पिता का निधन हो गया, कोच सनत जयसूर्या ने ऐसे बढ़ाया हौसला

Advertisement