सोशल मीडिया पर एक वीडियो घूम रहा है. वीडियो देहरादून के दून हॉस्पिटल का है. हॉस्पिटल के कोरोना वार्ड में मरीज आराम कर रहे हैं. तभी कुछ PPE किट पहने युवा आते हैं. मरीजों के मुंह पर लगे ऑक्सीजन मास्क हटाकर उन्हें जूस पिलाने लगते हैं. इनकी PPE किट पर एक स्टिकर लगा है. जहां बोल्ड और कैपिटल में लिखा है ABVP यानी अखिल भारतीय विद्याथी परिषद. ये युवा मरीजों के पास जाकर उनका हाल-चाल पूछते दिख रहे हैं. दवा मिली कि नहीं, तबीयत कैसी है जैसी बातें. ABVP ने खुद कंफर्म कर दिया कि ये उनके ही कार्यकर्ता थे. देखिए वीडियो.
ABVP कार्यकर्ता कोरोना पेशेंट्स का ऑक्सीजन मास्क हटाकर जूस पिला रहे थे, वीडियो वायरल हो गया
ABVP कार्यकर्ताओं को लगा कि शायद ‘इंसानियत का ऐसा नमूना’ दिखाने पर देशभर से तारीफ़ें मिलेंगी.
Advertisement
Advertisement
Advertisement