The Lallantop
Logo

इस सांसद के पांव धोकर गंदा पानी पीने की वजह जान शर्म आती है

पांव का गंदा पानी पीने को लोग सही ठहरा रहे हैं.

द्वापर युग में जिस तरह भगवान श्रीकृष्ण ने सुदामा के पैर धोकर पिये थे, उसी तरह भाजपा के एक कार्यकर्ता ने अपने सांसद के पैर धोकर पिये हैं. सांसद महोदय का नाम निशिकांत दुबे है. कार्यकर्ता का नाम पवन साह है. अब कुछ लोग इसे सही ठहरा रहे हैं. वीडियो में जानिए इस मुद्दे पर एक विस्तृत चर्चा.