The Lallantop
Logo

डॉक्टर स्निग्धा की मौत की वजह प्यार थी या फिर डिप्रेशन?

अखबार के मुताबिक, स्निग्धा को किसी से प्यार था.

9 दिसंबर की सुबह पटना में 25 साल की डॉक्टर स्निग्धा ने आत्महत्या कर ली. अगले दिन, यानी 10 दिसंबर को स्निग्धा की शादी होने वाली थी. किशनगंज के जिलाधिकारी महेंद्र कुमार के साथ. खुदकुशी करने से पहले के कुछ दिनों में स्निग्धा ने शहरभर में रेकी की. उसने ऊंची-ऊंची इमारतें तलाशीं. बहुत तलाश के बाद पटना म्यूजियम के सामने की एक 14 मंजिला बिल्डिंग ‘उदयगिरी अपार्टमेंट’ को खुदकुशी के लिए फाइनल किया. पुलिस का कहना है कि स्निग्धा की आत्महत्या डिप्रेशन का मामला है.