The Lallantop

जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति ने एक ट्वीट से पूरे पाकिस्तान को ट्रोल कर दिया!

अगली बार असली Mr. Bean भेजना!

Advertisement
post-main-image
फर्ज़ी Mr. Bean और जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति एमरसन (Courtesy: Twitter)

T20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान को हराकर जिम्बाब्वे ने क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है. जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को एक रन से हराकर उनके सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता और कठिन कर दिया है. आखिरी ओवर में पाकिस्तान को जीतने के लिए 11 रन चाहिए थे. पाकिस्तानी टीम केवल नौ रन ही बना सकी और एक रन से मैच हार गई. ये इस वर्ल्डकप का सबसे बड़ा उलटफेर है.

Advertisement

इस मैच में क्या हुआ, ये बताने से पहले आपको एक बहुत मज़ेदार ट्वीट के बारे में बता देते हैं. ये ट्वीट आया जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति एमरसन डामबुडज़ो ननगाग्वा की ओर से. एमरसन ने ट्वीट कर पाकिस्तानी पब्लिक के मज़े ले लिए. इस ट्वीट में एमरसन ने लिखा,

‘जिम्बाब्वे की शानदार जीत. टीम को बधाई. अगली बार असली Mr. बीन भेजना #PakvsZim’

Advertisement

आप सोच रहे होंगे कि पाकिस्तान की हार और जिम्बाब्वे की जीत में Mr.Bean कहां से आ गए. फिकर नॉट. हम बताएंगे. दो-तीन दिन पहले से ही एनगुगी चसुरा नामक एक व्यक्ति सोशल मीडिया पर गोले दाग रहा है. चिढ़ की वजह कौन? Mr. Bean.

एनगुगी ने दावा किया कि 2016 में जिम्बाब्वे में एक इवेंट हुआ था. इसका नाम था एग्रीकल्चर शो. इसमें एक पाकिस्तानी कंपनी भी हिस्सेदार थी. इस इवेंट में असली मिस्टर बीन यानी रोवन एटकिंसन (Rowan Atkinson) को बतौर गेस्ट आना था लेकिन पाकिस्तानियों ने अपना नकली मिस्टर बीन वहां भेज दिया. इससे शख्स इतना गुस्साया कि इवेंट के छह साल बाद ट्वीट कर बदला लेने की बात कही. एनगुगी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा,

'जिम्बाब्वे नागरिक के तौर पर हम तुम्हें कभी माफ नहीं करेंगे. एक बार तुमने असली मिस्टर बीन की बजाय नकली पाक बीन दिखा दिया था. हम इस मामले को कल मैदान पर देखेंगे. दुआ करो कि कल बारिश तुम्हें बचा ले.'

Advertisement

इसके बाद से ही ये ट्वीट और एनगुगी की बातचीत तेज़ी से वायरल है. आप इस ख़बर को विस्तार से यहां पढ़ सकते हैं.

# ZIMvsPAK मैच में क्या हुआ?

मैच की बात करें तो जिम्बाव्वे ने पहले बैटिंग करते हुए आठ विकेट खोकर 130 रन बनाए. टीम के लिए शॉन विलियम्स ने सबसे ज्यादा 31 जबकि क्रेग इर्विन और ब्रैड एडम्स ने 19-19 रन की पारियां खेलीं. पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद वसीम ने चार जबकि शादाब खान ने तीन विकेट लिए.

131 रन के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. 23 के स्कोर तक टीम के दोनों ओपनर पविलियन लौट गए. मोहम्मद रिजवान 14 और कप्तान बाबर आज़म महज चार रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद एक छोर पर शान मसूद ने संभलकर बैटिंग की, लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे.

इसका खामियाजा पाकिस्तानी टीम की भुगतना पड़ा और टीम एक रन से मैच हार गई. टीम के लिए मसूद ने 44 और नवाज ने 22 रन बनाए. जिम्बाब्वे के लिए सिकंदर रजा ने तीन और ब्रैड इवांस ने दो विकेट हासिल किए. जीत के साथ जिम्बाव्वे ग्रुप-2 की पॉइंट्स टेबल में तीसरे और पाकिस्तानी टीम पांचवें नंबर पर पहुंच गई है.

भारत-पाक मैच के बाद पाकिस्तानी फ़ैन्स के झूठ को नासिर हुसैन ने पकड़ा

Advertisement