The Lallantop

यशस्वी जायसवाल पर फ़ैन्स का ये रिएक्शन कमाल है

यशस्वी ने इतिहास रच दिया.

post-main-image
यशस्वी ने कमाल कर दिया (स्क्रीनग्रैब)

यशस्वी जायसवाल. टीम इंडिया के नए सितारे. वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ़ डोमिनिका में चल रहे पहले टेस्ट में यशस्वी ने बेहतरीन फिफ्टी मारी. उन्होंने अल्ज़ारी जोसेफ की शॉर्ट बॉल को पुल कर मिड-विकेट की ओर चौका मारा. और टेस्ट डेब्यू पर फिफ्टी जड़ दी. यशस्वी ने फिफ्टी के साथ ही कप्तान रोहित के साथ सौ से ज्यादा की ओपनिंग पार्टनरशिप भी की.

लंबे वक्त के बाद भारतीय ओपनर्स ने टेस्ट में सेंचुरी पार्टनरशिप की है. इससे पहले जनवरी 2022 में केएल राहल और मयंक अग्रवाल ने 117 रन जोड़े थे. इन दो सेंचुरी स्टैंड्स के बीच भारतीय टीम 13 टेस्ट खेल चुकी है.

इस हाफ-सेंचुरी के साथ ही जायसवाल टेस्ट डेब्यू पर फिफ्टी मारने वाले दूसरे सबसे युवा भारतीय बन गए. उनसे आगे पृथ्वी शॉ हैं. शॉ ने 2018 में वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ़ ही सिर्फ़ 18 साल की उम्र में सेंचुरी मारी थी. साथ ही जयसवाल डेब्यू पर हाफ सेंचुरी मारने वाले तीसरे भारतीय ओपनर भी बन गए.

# Yashasvi Jaiswal

यशस्वी की इस पारी से फ़ैन्स बहुत खुश हुए और देखते ही देखते ट्विटर पर लोगों ने उन्हें सेलिब्रेट करना शुरू कर दिया. फिफ्टी मारने के बाद यशस्वी ने ड्रेसिंग रूम की ओर देखा तो सीनियर्स ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया.

एक फ़ैन ने यशस्वी की हाफ़ सेंचुरी का वीडियो डालते हुए लिखा,

'वो पल, जब यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट डेब्यू पर अपनी फिफ्टी पूरी की. इंडियन क्रिकेट का फ्यूचर सुपरस्टार.'

एक फ़ैन ने लिखा,

'पास्ट- रोहित शर्मा, शिखर धवन. फ्यूचर- शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल.'

एक फ़ैन ने ट्वीट किया,

'टेस्ट मैच में पहली फिफ्टी. यशस्वी जायसवाल का बेहतरीन टेस्ट डेब्यू.'

एक फ़ैन ने यशस्वी के सेलिब्रेशन की फोटो लगाकर लिखा,

'यशस्वी जायसवाल का सेलिब्रेशन. इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू पर फिफ्टी मारने के बाद उन्होंने आसमान की ओर देखा. उनका सेलिब्रेशन और रिएक्शन सब कहता है. इंडियन क्रिकेट का फ्यूचर सुपरस्टार.'

एक फ़ैन ने सुनील गावस्कर को याद करते हुए ट्वीट किया,

'तो इस बात की पूरी संभावना है कि यशस्वी जायसवाल अब सुनील गावस्कर के बाद वेस्ट इंडीज़ में डेब्यू के वक्त हाफ़ सेंचुरी मारने वाले दूसरे भारतीय ओपनर बनेंगे.'

एक व्यक्ति ने अपने ट्वीट में यशस्वी की पूरी यात्री ही लिख डाली. इन्होंने ट्वीट किया,

'पानी पूरी बेचने से लेकर टेस्ट डेब्यू पर फिफ्टी तक. यशस्वी एक सच्चे प्रेरणास्त्रोत हैं. सपने देखो, जुनून से मेहनत करो, देर सवेर सपने पूरे होते हैं. कमाल का इंटरनेशनल करियर की बेहतरीन शुरुआत यशस्वी जायसवाल.'

एक और फ़ैन ने लिखा,

'यशस्वी जायसवाल के लिए डेब्यू पर फिफ्टी. कमाल की शुरुआत. वह इंटरनेशनल लेवल पर आ चुके हैं. कमाल का पचासा.'

बता दें कि इससे पहले यशस्वी WTC Final 2023 के स्टैंडबाइ प्लेयर्स में भी रह चुके हैं. इसी के बाद उन्हें इंडियन टीम में चुना गया था. वह विंडीज़ के खिलाफ़ होने वाली पांच मैच की T20I सीरीज़ में भी खेलेंगे.

वीडियो: इंडिया-वेस्ट इंडीज के पहले टेस्ट मैच में अश्विन की ये कमाल गेंद मिस तो नहीं कर दी?