The Lallantop

बांग्लादेश को भारत में आना पड़ेगा? ICC ने तैयारी कर ली है

ICC मेंस T20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी से शुरू होने वाला है. लेकिन, बांग्लादेशी टीम के इसमें भाग लेने को लेकर अब तक पुष्टि नहीं हुई है. इसी को लेकर ICC एक अंतिम कोश‍िश करना चाहती है.

Advertisement
post-main-image
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से बात करने के लिए ICC दो सदस्यीय टीम भेजेगा बांग्लादेश. (फोटो-PTI)

ICC मेंस T20 वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका में 7 फरवरी से शुरू होने वाला है. लेकिन, बांग्लादेशी टीम के इसमें भाग लेने को लेकर अब तक पुष्टि नहीं हुई है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, इसी को लेकर ICC एक अंतिम कोश‍िश करना चाहती है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के अध‍िकारियों से बातचीत के लिए ICC दो सदस्यीय टीम बांग्लादेश भेजने वाली है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
नजरूल ने इस दौरे पर क्या कहा?   

BCB और बांग्लादेश का खेल मंत्रालय अड़ा हुआ है कि बांग्लादेशी टीम वर्ल्ड कप के लिए भारत का दौरा नहीं करेगी. अब इसी को लेकर ICC अंतिम प्रयास करना चाहती है. ICC के इस दौरे की बांग्लादेश के स्पोर्ट्स एडवाइजर आसिफ नजरुल ने भी पुष्टि कर दी है. हालांकि, नजरुल ने एक बार फिर जोर देते हुए कहा कि बांग्लादेश इस वर्ल्ड कप में भाग लेने के लिए उत्सुक है. लेकिन, वो वेन्यू के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं करेंगे. साथ ही इस बात पर भी जोर दिया कि खिलाड़ियों की सुरक्षा बोर्ड की सबसे बड़ी प्राथमिकता है. नजरुल ने कहा,

लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, BCB प्रेसिडेंट अमीनुल इस्लाम ने मुझे बताया कि बातचीत के लिए ICC की एक टीम बांग्लादेश आ सकती है. हमारे रुख में बदलाव का कोई चांस नहीं है. हम वर्ल्ड कप में खेलने के लिए उत्सुक हैं. खासकर श्रीलंका में. मुझे पूरा विश्वास है कि इसे ऑर्गनाइज करना नामुमकिन नहीं है.

Advertisement

इससे पहले, ICC ने BCB से बांग्लादेश के T20 वर्ल्ड कप मैचों को भारत से बाहर शिफ्ट करने की मांग पर फिर से विचार करने का आग्रह किया था. लेकिन, BCB ने अपना रुख नरम करने से इन्कार कर दिया है. उन्होंने एक बार फिर खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर अपनी चिंताओं को दोहराया है.

ये भी पढ़ें : वैभव सूर्यवंशी U-19 वर्ल्ड कप में क्यों खेल रहे? पूर्व क्रिकेटर ने उठा दिया सवाल

BCB का क्या है रुख?

एक बयान में, BCB ने कहा कि ICC के रिक्वेस्ट को मानने में हिचकिचाहट के बावजूद उसका रुख साफ है. हालांकि, दोनों पार्टियां ‘संभावित समाधान’ खोजने के लिए बातचीत जारी रखने पर सहमत हुई हैं. BCB ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए, अपने मैचों को भारत से बाहर शिफ्ट करने की मांग करते हुए ICC को कई बार लिखा है. हालांकि, 7 फरवरी से शुरू हो रहे T20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल पहले ही फाइनल हो चुका है. यही कारण है कि ICC के शेड्यूल में बदलाव करने की संभावना कम है. BCB ने कहा,

Advertisement

ICC ने बताया है कि टूर्नामेंट का शेड्यूल पहले ही अनाउंस किया जा चुका है. उन्होंने BCB से अपने रुख पर फिर से विचार करने का रिक्वेस्ट किया है. लेकिन, बोर्ड का रुख अभी भी वही है. दोनों पक्ष इस बात पर सहमत हुए हैं कि संभावित समाधान खोजने के लिए बातचीत जारी रहेगी.

दोनों पक्षों के अधिकारियों के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंस के बाद बोर्ड ने इसमें जोड़ते हुए कहा,

BCB अपने खिलाड़ियों, अधिकारियों और स्टाफ की सुरक्षा के लिए कमिटेड है. इस मामले को सुलझाने के लिए ICC के साथ मिलकर काम कर रहा है.

शेड्यूल के अनुसार, बांग्लादेश को ग्रुप स्टेज के अपने तीन मुकाबले कोलकाता और एक मुंबई में खेलने हैं. इस अंतिम प्रयास के बाद भी अगर BCB ने अपना रुख नहीं बदला तो बहुत संभावना है कि बांग्लादेशी टीम T20 वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं ले सकेगी. ऐसा हुआ तो उनके ग्रुप चरण मैचों में विपक्षी टीम को वॉकओवर मिल जाएगा.

वीडियो: वैभव सूर्यवंशी को सरफराज अहमद खेल भावना क्यों सिखाने लगे?

Advertisement