वैभव सूर्यवंशी U-19 वर्ल्ड कप में क्यों खेल रहे? पूर्व क्रिकेटर ने उठा दिया सवाल
U-19 मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप शुरू हो चुका है. पहले मैच में Vaibhav Suryavanshi कुछ खास नहीं कर पाए. पूर्व क्रिकेटर WV Raman ने इसी बीच, उन्हें U-19 वर्ल्ड कप में खिलाने को लेकर सवाल उठा दिए हैं.

वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने पिछले एक साल में क्रिकेट वर्ल्ड में अपनी जबरदस्त पहचान बना ली है. वर्तमान में 14 साल के ऑलराउंडर ICC मेंस U-19 वर्ल्ड कप में खेल रहे हैं. अमेरिका के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में वो कुछ खास नहीं कर सके. लेकिन, पिछले एक साल में उन्होंने जिस तरह फैंस से लेकर पूर्व प्लेयर्स के दिल जीते हैं. उनकी तुलना क्रिकेट के दिग्गजों से होने लगी है. इसी बीच, भारतीय महिला क्रिकेट टीम के पूर्व कोच डब्ल्यू वी रमन (WV Raman) ने उन्हें लेकर एक बड़ी बात कह दी है.
रमन ने क्या लिखा?डब्ल्यूवी रमन का ये कॉमेंट U-19 वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में भारतीय टीम की अमेरिकी टीम पर जीत के दिन सामने आया है. भारतीय U-19 टीम ने डीएलएस प्रणाली से 6 विकेट से ये मैच अपने नाम किया. रमन ने इसी के बाद वैभव के U-19 क्रिकेट में खेलने पर निराशा जताई. उनका मानना है कि वैभव ने बहुत कम उम्र में इतनी कामयाबी हासिल कर ली है. ऐसे में उन्हें U-19 स्टेज पर खिलाना, उनके ग्रोथ को रोकने की तरह है. डब्ल्यूवी रमन ने X पर लिखा,
यह राय कुछ लोगों को पसंद नहीं आएगी. सूर्यवंशी ने IPL और इंडिया-ए टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. U-19 स्टेज पर उन्हें वापस उतारना उनके ग्रोथ के लिए नुकसानदेह हो सकता है. वह मैच जिता सकते हैं. इसमें कोई शक नहीं. लेकिन, हमेशा बड़े लक्ष्य को देखना चाहिए.

दरअसल, रमन यहां IPL 2025 में वैभव के डेब्यू सीजन और राइजिंग स्टार्स एशिया कप की बात कर रहे थे. इन दोनों ही टूर्नामेंट में वैभव ने अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग से खूब प्रभावित किया था.
ये भी पढ़ें : स्टीव स्मिथ का BBL में तूफान! 107 मीटर का छक्का, 41 बॉल्स में ठोक दी सेंचुरी
IPL 2025 से छाए हैं वैभववैभव ने पिछले साल राजस्थान रॉयल्स की ओर से IPL में डेब्यू किया था. उस सीजन में उन्होंने गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ महज 35 बॉल्स पर सेंचुरी ठोक दी जड़ा था. इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका में भी जमकर रन बनाए. उन्हें राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 के लिए इंडिया-ए टीम में भी मौका मिला. अब वैभव U19 विश्व कप में उतरे हैं, जहां भारत को ग्रुप-ए में यूएसए, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ रखा गया है.
अमेरिका के खिलाफ वैभव का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. वह महज 4 बॉल्स का सामना कर दो रन बना पाए. हालांकि, इससे पहले, वर्ल्ड कप के वार्मअप मैच में उन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ 50 बॉल्स में 96 रन ठोक दिए थे. बॉलिंग में उन्होंने जरूर प्रभावित किया. यूएसए की पारी का अंतिम विकेट उन्होंने ही चटकाया.
बारिश से प्रभावित इस मैच में हेनिल पटेल ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए. इसके कारण अमेरिका की टीम महज 107 रन पर ढेर हो गई. इसके बाद भारत ने अभिज्ञान कुंडू और कनिष्क चौहान की पारियों के दम पर आसानी से लक्ष्य को प्राप्त कर लिया. अभिज्ञान ने जहां नाबाद 42 रन बनाए. कनिष्क ने भी 18 रन बनाकर टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचाया. अब भारतीय U-19 टीम को 17 अगस्त को बांग्लादेश से भिड़ना है. वहीं, ग्रुप स्टेज का अंतिम मैच उन्हें 24 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है.
वीडियो: वैभव सूर्यवंशी और सचिन तेंदुलकर की कैसी थी शुरुआत?

.webp?width=60)

