The Lallantop

विराट कोहली ने लिया ऐसा कैच, रिकॉर्ड तो टूटे ही साथ में फ़ैन्स की मौज़ भी हो गई!

World cup में Australia के खिलाफ मैच में बुमराह की गेंद पर कोहली ने शानदार कैच लपका. टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है.

Advertisement
post-main-image
विराट कोहली ने लिया शानदार कैच (Twitter)

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup). इंडियन टीम अपना पहला मैच खेल रही है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़. मैच में ऑस्ट्रेलियन टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग कर रही है. लेकिन उनके इस फैसले को कुछ हद तक गलत साबित किया है जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और विराट कोहली ने. बुमराह की गेंद पर कोहली ने शानदार कैच (Virat Kohli Catch) लपका. इसके साथ ही किंग कोहली ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियन टीम के लिए मिचल मार्श और डेविड वार्नर क्रीज पर उतरे. लेकिन इनिंग के तीसरे ओवर में ही ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा. जब बुमराह की अंदर आती गेंद पर मार्श के बल्ले का ऐज लगा. और स्लिप में खड़े विराट कोहली ने बाईं तरफ डाइव लगाते हुए शानदार कैच लपक लिया. मार्श खाता भी नहीं खोल पाए. कोहली के इस कैच को देखकर फैन्स हैरान रह गए.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

कोहली ने इसके साथ ही वर्ल्ड कप में कैच का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वो वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा कैच लेने वाले प्लेयर बन गए. कोहली के नाम अब 15 कैच हो चुके हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम था. जिनके नाम कुल 14 कैच हैं. टूर्नामेंट इतिहास में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड रिकी पॉन्टिंग के नाम है. जिनके नाम कुल 28 कैच है. विराट के इस शानदार कैच की फैन्स ने खूब तारीफ की. इस कैच को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने तरह-तरह के रिएक्शन दिए.

एक यूजर ने लिखा,

Advertisement

’विराट कोहली का शानदार कैच. क्रिकेट इतिहास के बेस्ट फील्डर्स में से एक. लोग उन्हें फिटनेस फ्रीक कहते हैं, जो बिल्कुल सही है.'

एक और यूजर ने लिखा,

’कोहली ने क्या शानदार कैच लपका है. वो भारतीय क्रिकेट इतिहास के महानतम फील्डर हैं.'

Advertisement

एक अन्य यूजर ने लिखा,

’ये कैच ऑफ द टूर्नामेंट का दावेदार रहने वाला है.'

एक और यूजर ने लिखा,

’किंग कोहली ने क्या शानदार कैच लिया. असंभव से कैच को भी आसान बना दिया.'

वहीं एक यूजर ने मजेदार मीम शेयर करते हुए लिखा,

’भारत के लिए वर्ल्ड कप का पहला कैच पकड़ने के बाद विराट कोहली का रिएक्शन'

ये भी पढ़ें: धोनी के बॉलर की ऐसा कुटाई, टूट गया वर्ल्ड कप के 48 साल का रिकॉर्ड

कोहली मैच की शुरुआत में स्लिप में फील्डिंग करते नजर आए. जहां कई मौकों पर शुभमन गिल को देखा जाता है. लेकिन इस मैच में शुभमन गिल बीमारी की वजह से नहीं खेल पाए. उनकी जगह ईशान किशन भारत के लिए ओपनिंग करते नजर आएंगे. गिल, स्लिप में भारत के सबसे सुरक्षित फील्डरों में से एक माने जाते हैं. ऐसे में गिल की गैरमौजूदगी में कोहली ने ये जिम्मेदारी ली और उन्होंने कमाल कर दिया.

मैच की बात करें तो इंडियन टीम ने रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन, दोनों को मौका दिया है. जबकि कुलदीप यादव तीसरे स्पिनर के तौर पर टीम में हैं. टीम में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज, दो पेसर हैं.

भारत की प्लेइंग इलेवन:

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन:

डेविड वार्नर, मिचल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा, जॉश हेजलवुड.

Advertisement