भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. लेकिन भारत का मैच किस टीम से होगा ये साफ नहीं है. न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे मैच के बाद लगभग ये साफ हो जाएगा कि भारत सेमी में किससे खेलेगा. मैच की मौजूदा स्थिति को देखते हुए लग रहा कि भारत और न्यूजीलैंड 15 नवंबर को पहला सेमीफाइनल खेलेंगे. लेकिन फैन्स अभी भी इस तलाश में हैं कि किसी तरह मैच के टिकट्स का जुगाड़ हो जाए. जानकारी आई है कि BCCI ने इसका जुगाड़ कर दिया है. फैन्स आखिरी बार वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल और फाइनल के टिकट बुक कर सकते हैं (World Cup tickets). कहां, कब, कित्ते बजे ये आपको बताते हैं.
वर्ल्ड कप सेमीफाइनल और फाइनल के टिकट लेने का आखिरी मौका, तारीख और समय नोट कर लें
क्रिकेट फैन्स अभी भी इस तलाश में हैं कि किसी तरह सेमी या फाइनल मैच के टिकट्स का जुगाड़ हो जाए. BCCI ने इसका जुगाड़ कर दिया है.

वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल 15 और 16 नवंबर को होने हैं. साथ ही फाइनल 19 नवंबर को होना है. इन तीनों मैचों के लिए टिकट्स बुक करने के लिए विंडो खुलने वाली है. तारीख 9 नवंबर. समय, भारतीय समयानुसार रात 8 बजे. ये जानकारी BCCI ने दी है. टिकट ICC की ऑफिशियल वेबसाइट पे जाकर बुक किए जा सकते हैं. BCCI के मुताबिक फैन्स के लिए टिकट पाने का ये आखिरी मौका होगा. माने इसके बाद किसी भी तरह की टिकट बिक्री नहीं होगी. BCCI ने अपनी प्रेस रिलीज़ में बताया,
“टिकट्स cricketworld.com वेबसाइट पर 9 नवंबर को रात 8 बजे लाइव होंगे. फैन्स के लिए वर्ल्ड कप का थ्रिल और मैजिक एक्सपीरियंस करने का ये आखिरी मौका होगा. साथ ही नए चैंपियन को देखने का आखिरी चांस होगा.”
बता दें कि वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम होगा. वहीं दूसरा सेमी कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में 16 नवंबर के दिन खेला जाएगा. ये मैच किस-किस टीम के बीच होंगे ये अभी तय नहीं हो पाया है. क्योंकि क्वालीफाइंग राउंड के कुछ मैच अभी बचे हैं. टूर्नामेंट का फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
सेमीफाइनल के लिए तीन टीम तय हैंवर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में तीन टीमों ने अपना स्थान पक्का कर लिया है. भारत, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया. चौथे स्थान की रेस में तीन टीमें हैं. न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान. अब ये देखना होगा कि कौन सी टीम क्वालीफाई करती है. तो इंतजार कीजिए. और मैच का ग्राउंड में मज़ा लेना है तो पहले टिकट बुक कर लीजिए. आज रात 8 बजे अपना लैपटॉप, कंप्यूटर या फोन खोलकर, सारी डिटेल भरकर बैठिए. क्या है कि टिकट सेकेंडों में गायब हो जाते हैं.
(ये भी पढ़ें: अब सबको मिलेंगे वर्ल्ड कप के टिकट? BCCI के इस ऐलान से दिन बन जाएगा!)
वीडियो: इंडिया vs न्यूजीलैंड मैच देखने HPCA स्टेडियम पहुंचे लोग टिकट का दाम बता भड़क गए