15 अक्टूबर 2023. वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) के मैच में अफगानिस्तान ने बड़ा अपसेट किया. डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 69 रन से हराकर. मैच के दौरान और बाद में कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. चाहे वो नवीन उल हक (Naveen ul haq) का जोस बटलर (Jos buttler) को बोल्ड मारना हो या फिर दिल्ली के क्राउड को अफगानिस्तान के लिए चीयर करना. लोगों को ये तस्वीरें काफी पसंद भी आईं.
मैदान पर मुजीब से लिपटकर रोया अफगानी बच्चा? सच्चाई कुछ और निकली
AFGvsENG मैच के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ. अब Mujib ur rahman ने बताया सच...


पर इसी दौरान एक वीडियो ने लोगों का ध्यान सबसे ज्यादा खींचा. जिसे देख आप भी कहेंगे कि 'Cricket is not just a game, it's an emotion...' मतलब कि 'क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं है बल्कि यह एक भावना है'. दरअसल सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुआ, उसमें एक बच्चा मैच के हीरो रहे मुजीब उर रहमान (Mujib ur rahman) से लिपटकर रोता हुआ नजर आया. वीडियो में देखा जा सकता है कि मुजीब ने उस बच्चे को ना सिर्फ शांत कराया बल्कि उसे खाने के लिए चॉकलेट भी दिया.
ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप में स्टार्क जो रिकॉर्ड बना रहे, वो बुमराह, सिराज जरूर तोड़ना चाहेंगे!
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि ये बच्चा अफगानिस्तान का है और 1100 किलोमीटर से ट्रैवल करके मैच देखने आया. और वो अपनी टीम की जीत के बाद भावुक हो गया. पर सच्चाई इससे बिल्कुल अलग है. दरअसल ये बच्चा अफगानिस्तान का नहीं, बल्कि भारत का रहने वाला है. इस बात का खुलासा खुद मुजीब उर रहमान ने किया है. उन्होंने 17 अक्टूबर को एक X पोस्ट में लिखा,
‘’यह लड़का अफगानिस्तान का नहीं बल्कि भारत का रहने वाला है, जो हमारी टीम की जीत से बहुत खुश है. मैच के बाद दिल्ली के इस छोटे से लड़के से मिलकर बहुत खुशी हुई. (क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं है, यह एक भावना है). हमारे सभी फैन्स का स्टेडियम में आने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. हम निरंतर सपोर्ट के लिए आपके आभारी हैं और हम भविष्य में भी आपसे इसी तरह के सपोर्ट का इंतजार करेंगे. प्यार के लिए धन्यवाद दिल्ली.''
दिल्ली में हुए AFGvsENG मैच के दौरान अफ़ग़ान प्लेयर्स को खूब सपोर्ट मिला. मुजीब के अलावा टीम के स्टार प्लेयर राशिद खान ने भी इस सपोर्ट के लिए दिल्ली वालों को शुक्रिया कहा. राशिद ने मैच की अगली सुबह, 16 अक्टूबर को X पर पोस्ट किया,
‘दिल्ली सच में दिल वालों की है. स्टेडियम में हमें सपोर्ट कर, हमारा हौसला बढ़ाने वाले सभी लोगों का बहुत-बहुत शुक्रिया. और पूरी दुनिया में फैले हमारे फ़ैन्स, आपके प्यार के लिए धन्यवाद.’
जिस तरह से पूरे टूर्नामेंट के दौरान अफगानिस्तान की टीम शानदार खेल दिखा रही है और उन्हें क्राउड का निरंतर सपोर्ट मिल रहा है. ऐसे में टीम टूर्नामेंट के दौरान कुछ और बड़े उलटफेर करती है, तो हमें कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए.
वीडियो: राशिद खान इंग्लैंड को हरा, इंडियंस के लिए बोले...













.webp)
.webp)
.webp)


