शाहीन अफरीदी पर भड़के वकार यूनिस, बुमराह से क्या सीखने की सलाह दे डाली?
Shaheen shah afridi की फिटनेस को लेकर पाकिस्तानी दिग्गज Waqar younis ने बड़े सवाल खड़े किए...

भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) का वर्ल्ड कप मैच 14 अक्टूबर को खेला जा चुका है. लेकिन इसको लेकर चर्चा रुकने का नाम नहीं ले रही है. मैच में इंडियन टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ एकतरफा जीत हासिल की. चाहे बैटिंग हो या बॉलिंग, इंडियन टीम ने हर डिपार्टमेंट में पाकिस्तान को एकतरफा मात दी. पाकिस्तान को मैच में शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen shah afridi) से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन उनकी गेंद में कोई धार नहीं दिखी. ऐसे में वो पाकिस्तानी दिग्गज वकार यूनिस (Waqar younis) के निशाने पर आ गए हैं.
शाहीन शाह अफरीदी ने भारत के खिलाफ मैच में 6 ओवर में 36 रन देकर दो विकेट लिए. हालांकि, उनकी गेंद को खेलने में इंडियन प्लेयर्स को कुछ खास दिक्कत नहीं आई. जिसके बाद वकार यूनिस ने ना सिर्फ उनकी फिटनेस पर सवाल उठाए बल्कि उन्हें जसप्रीत बुमराह से सीखने की सलाह भी दे दी. वकार ने न्यूज एजेंसी AFP से बात करते हुए कहा,
''मुझे इस बात का नहीं पता है कि क्या वो किसी तरह से फिटनेस की समस्या से जूझ रहे हैं. उनकी गेंदबाजी में जो कमी नजर आ रही है, वो विकेट लेने की कोशिश में काफी ज्यादा प्रयास करते नजर आ रहे हैं. जब आप किसी एक ही चीज को बार-बार लगातार करने लगते हैं, जैसा कि शाहीन अपनी यॉर्कर को लेकर कर रहे हैं. बल्लेबाजों को इसका पता होता है और वो पहले से ही इस तरह की चीज के लिए तैयार हो जाते हैं.''
वकार ने आगे कहा,
''बुमराह को देखिए वो लगातार दबाव बना रहे हैं और उनकी जो लाइन है, वो टॉप ऑफ द स्टंप है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ बहुत ही शानदार गेंदबाजी की और बल्लेबाजों पर दवाब बनाकर विकेट हासिल किया.''
ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर: 2011 के फाइनल में मुझे या धोनी को नहीं, इस खिलाड़ी को मिलना चाहिए था प्लेयर ऑफ द मैच
रवि शास्त्री ने भी लगाई थी क्लासइससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कमेंट्री कर रहे शास्त्री ने भी शाहीन अफरीदी की क्लास लगाई थी. स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री के दौरान उन्होंने कहा था,
‘’शाहीन शाह अफरीदी कोई वसीम अकरम नहीं है. वो नई गेंद डाल सकते हैं. वो विकेट्स निकाल सकते हैं, वो एक अच्छे बॉलर हैं. लेकिन उनको इतना ज्यादा भी चढ़ाने की कोई जरूरत नहीं है. जब ठीक ठाक है तो बोलना चाहिए वो ठीक ठाक है, बढ़ा- चढ़ा कर नहीं बताना चाहिए कि वो जबरदस्त है. ऐसा नहीं है और ये बात आपको माननी पड़ेगी.”
बात वर्ल्ड कप की करें तो शाहीन ने अब तक तीन मैच खेले हैं. उनके नाम कुल 4 विकेट्स हैं. जबकि उनका औसत 34.75 है और इकॉनमी 6.32 की रही है. उन्होंने अब तक कुल 139 रन लुटाए हैं. जबकि बुमराह की बात करें तो वे वर्ल्ड कप 2023 के ज्वाइंट टॉप विकेट टेकर हैं. उनके नाम 11.52 की शानदार औसत से 8 विकेट हैं.
वीडियो: बाबर आज़म नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए ट्रोल, सपोर्ट में आए गौतम गंभीर बोले...!

.webp?width=60)

