The Lallantop

41 साल के डी विलियर्स ने अब इंग्लैंड को धोया, तीन दिन के अंदर लगा डाली दूसरी सेंचुरी

एबी डी विलियर्स वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स में शानदार फॉर्म में हैं और बैक टू बैक मैच में शतक लगाया. 41 साल की उम्र में भी ये खिलाड़ी अपने चिर परिचित अंदाज में ही नजर आ रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
एबी डिविलियर्स साउथ अफ्रीका चैंपियंस के लिए खेल रहे हैं. (Photo-PTI)

एबी डी विलियर्स (AB De Villiers), एक ऐसा खिलाड़ी जो जब मैदान पर आता था तो गेंद जैसे सिर्फ हवा में ही नजर आती थी. उनका बल्ला हर एंगल में चलता था और मैदान के हर ओर शॉट्स लगाते. डी विलियर्स को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़े सात साल हो गए हैं, लेकिन उनका यह जलवा कम नहीं हुआ है. 41 साल की उम्र में भी ये खिलाड़ी अपने चिर परिचित अंदाज में ही नजर आ रहे हैं. वर्ल्ड चैंपियशिप ऑफ लेजेंड्स में साउथ अफ्रीका चैंपियंस की तरफ से खेलते हुए वो एक के बाद एक ताबडतोड़ पारी खेल रहे हैं.

Advertisement
एबी डी विलियर्स ने खेली तूफानी पारी

27 जुलाई को साउथ अफ्रीका का सामना ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस से हुआ. साउथ अफ्रीका पहले बल्लेबाजी करने उतरी. ओपनिंग करने उतरे डी विलियर्स को शुरुआती दो ओवर में दो ही गेंद खेलने का मौका मिला. हालांकि तीसरे ओवर में ब्रेट ली के खिलाफ एक चौका और एक छक्का लगाया मिस्टर 360 डिग्री ने अपनी लय हासिल कर ली. 

डी विलियर्स ने पहले 16 गेंदों में अर्धशतक लगाया और फिर 23 और गेंदे खेलकर शतक पूरा कर लिया. उन्होंने पहले विकेट के लिए जेजे स्मट्स के साथ महज 81 गेंदों 187 रन बनाए. डी विलियर्स ने अपनी इस पारी में 46 रन का सामना किया जिसमें उन्होंने 123 रन की पारी खेली. इस पारी में 15 चौके और 8 छक्के जमाए. वहीं जेजे स्मट्स ने 53 गेंदों में 85 रन बनाए.

Advertisement

यह भी पढ़ें - जब पाकिस्तानी खिलाड़ी ने मिताली को किया स्लेज, ऐसा जवाब मिला कि माफी मांगनी पड़ गई 

साउथ अफ्रीका ने जीता मैच

डी विलियर्स की इस पारी की मदद से साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 241 रन बना लिए थे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पीटर सिडल ने तीन, क्रिश्चियन, स्टीव ओ'कीफ और ब्रेट ली ने 1-1 विकेट लिए. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 146 रन के स्कोर पर सिमट गई. साउथ अफ्रीका ने मैच 95 रन से अपने नाम किया. साउथ अफ्रीका की ओर से एरॉन फनगिसो ने चार, इमरान ताहिर ने तीन और वायने पर्नेल ने दो विकेट लिए.

पॉइंट्स टेबल के टॉप पर साउथ अफ्रीका

 इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका की टीम पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच गई है. उन्होंने पांच में से चार मैच में जीत हासिल की है. दूसरे स्थान पर है, पाकिस्तान जिसके सात अंक है. भारतीय टीम आखिरी स्थान पर है. उन्होंने तीन मैचों में से एक भी जीत हासिल नहीं की है. डी विलियर्स फिलहाल इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने तीन पारियों में 151.5 के औसत से 303 रन बनाए. वो अब तक दो शतक और एक शतक लगा चुके हैं.

Advertisement

वीडियो: 'उस टीम में कई जहरीले लोग थे', एबी डिविलियर्स ने बताई अपने मुश्किल दिनों की कहानी

Advertisement