वर्ल्ड चैंपियन मैग्नस कार्लसन ने अमेरिकी ग्रैंडमास्टर हंस नीमन पर एक बार फिर चीटिंग का आरोप लगाया है. कार्लसन ने ये भी कहा कि वो फिर कभी नीमन के खिलाफ नहीं खेलना चाहते हैं. कार्लसन ने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट शेयर कर इसकी वजह भी बताई है.
वर्ल्ड चैंपियन मैग्नस कार्लसन के इन आरोपों को सुन चौंक जाएंगे फ़ैन्स!
कार्लसन ने साथी प्लेयर पर खुलकर लगाए गंभीर आरोप.


पिछले तीन हफ्तों से चेस की दुनिया में भूचाल मचा हुआ है. दरअसल अमेरिका में चल रहे सिंकफील्ड कप में नीमन से हारने के बाद कार्लसन ने अपना नाम टूर्नामेंट से वापस ले लिया था. पिछले हफ्ते जूलियस बेयर जेनरेशन कप में ये दोनों प्लेयर्स एक बार फिर आमने-सामने थे. यहां कार्लसन ने बीच में ही मैच छोड़ दिया. बता दें कि 19-वर्षीय नीमन ने कार्लसन को हराकर एक बड़ा उलटफेर कर दिया था. इसके बाद कई दूसरे ग्रैंडमास्टर्स ने भी नीमन पर मैच के दौरान चीटिंग करने का आरोप लगाया. बताते चले कि जूलियस बेयर टूर्नामेंट ऑनलाइन खेला जाता है.
इसके बाद कार्लसन ने ट्विटर पर एक लंबी चिट्ठी लिखी है. ये चिट्ठी कार्लसन ने पूरे चेस परिवार को लिखी है. इस चिट्ठी में मैग्नस ने लिखा,
‘जब नीमन को सिंकफील्ड कप में खेलने का न्योता दिया गया, तब मैं आखिरी मोमेंट में भी अपना नाम वापस लेने के बारे में सोच रहा था. फिर मैंने खेलने का निर्णय लिया. मुझे लगता है कि नीमन ने बहुत बार चीटिंग की है, और हाल ही में भी की है. जितना उसने माना है, उससे ज्यादा. बोर्ड पर उनका तरीका असामान्य था. उनका ध्यान पूरी तरह से खेल पर केंद्रित नहीं था.’
कार्लसन ने आगे लिखा,
‘हमें चीटिंग के बारे में कुछ करना चाहिए. अपनी तरफ से मैं जिन प्लेयर्स ने चीटिंग की है, उनके साथ नहीं खेलूंगा. ऐसे प्लेयर्स ने पहले भी चीटिंग की है, और मैं नहीं जानता वो आगे क्या कर सकते हैं.’
गौरतलब है कि नीमन ने स्वीकार किया है कि उन्होंने 12 और 16 साल की उम्र में ऑनलाइन मैच में चीटिंग की है. पर फेस-टू-फेस मैच में उन्होंने कभी चीटिंग नही की. इसी महीने की शुरुआत में चेस प्लैटफॉर्म चेस डॉट कॉम ने नीमन को चीटिंग करने के लिए बैन कर दिया था.
बता दें कि 19-वर्षीय नीमन ने जब कार्लसन को हराया था, तब इसे एक बड़ा उलटफेर माना गया था. इसके बाद कई दूसरे ग्रैंडमास्टर्स ने भी नीमन पर मैच के दौरान चीटिंग करने का आरोप लगाया.
विनेश फोगाट की ये चिट्ठी पढ़ उनके ही फै़न्स का दिल बैठ जाएगा











.webp)
.webp)


.webp)

.webp)
