The Lallantop

वर्ल्ड चैंपियनशिप में सर्वेश कुशारे का कमाल, सबसे बड़े मंच पर किया पर्सनल बेस्ट

कुशारे ने पहले प्रयास में 2.20 मीटर पार किया. फिर दो और जंप के बाद 2.24 मीटर भी पार कर गए. इसके बाद 2.28 मीटर चुना जिसे पहले दो प्रयास में वह पार नहीं कर पाए. लेकिन तीसरे प्रयास में कामयाब रहे.

Advertisement
post-main-image
सर्वेश कुशारे ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में अपना बेस्ट प्रदर्शन किया. (Photo-PTI)

टोक्यो में जारी वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत के सर्वेश कुशारे ने शानदार प्रदर्शन किया. 16 सितंबर को हाई जंप के इवेंट फाइनल में कुशारे ने अपना पर्सनल बेस्ट किया. वो 2.28 मीटर के जंप के साथ फाइनल में छठवें स्थान पर रहे. सर्वेश ने इवेंट के फाइनल में तीसरे प्रयास में 2.28 मीटर की जंप लगाई. इससे पहले उनका बेस्ट प्रदर्शन 2.27 मीटर का था जो उन्होंने 2022 में किया था. कुशारे फाइनल खेलने वाले भारत के पहले हाई जंपर हैं. वह 2.31 मीटर के प्रयास में चूक गए और तेजस्विन शंकर का 2018 में बनाया 2.29 मीटर का राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी नहीं तोड़ पाए.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
कुशारे ने तीसरे अटेंप्ट में किया पर्सनल बेस्ट

कुशारे ने पहले प्रयास में 2.20 मीटर पार किया. फिर दो और जंप के बाद 2.24 मीटर भी पार कर गए. इसके बाद 2.28 मीटर चुना जिसे पहले दो प्रयास में वह पार नहीं कर पाए. लेकिन तीसरे प्रयास में कामयाब रहे. 

बीते रविवार को कुशारे ने 2.25 मीटर के साथ फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था. वह ग्रुप बी क्वालिफिकेशन में संयुक्त सातवें और ओवरऑल नौवें स्थान पर रहे थे. वह वर्ल्ड रैंकिंग कोटा में 34वें स्थान पर होने के कारण इस इवेंट के लिए क्वालिफाई करने में कामयाब रहे थे. पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए क्वालिफाई करने वाले भी वह भारत के पहले हाई जंप के खिलाड़ी हैं, लेकिन क्वालिफिकेशन दौर से आगे नहीं बढ़ सके थे. 

Advertisement

दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियनशिप में खेले कुशारे

कुशारे ने 2023 में एशियन चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल हासिल किया था. वो 2022 एशियन गेम्स में मेडल से मामूली अंतर से चूक गए थे और चौथे स्थान पर रहे थे. वो इससे पहले 2023 वर्ल्ड चैंपियनशिप भी खेले थे. हालांकि तब वो फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाए थे. कुशारे क्वालिफिकेशन ग्रुप बी में 11वें और 33 प्रतियोगियों में 20वें स्थान पर रहे थे.

यह भी पढ़ें- Apollo Tyres... टीम इंडिया की जर्सी पर नया नाम, BCCI की कमाई कितनी बढ़ी? 

Advertisement
किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं कुशारे

किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले कुशारे नासिक के रहने वाले हैं. फिलहाल वो सेना के नायब सूबेदार हैं. उनके पिता प्याज की खेती करते हैं. कुशारे अपने करियर की शुरुआत में चारे के बने मैट पर अभ्यास किया करते थे. भले ही वह पदक से चूक गए, लेकिन यह प्रदर्शन ऐतिहासिक रहा. कुशारे ने 2.28 मीटर का आंकड़ा छूने के बाद दर्शकों की ओर देखकर कहा,

छत्रपति शिवाजी महाराज की जय.

नीरज चोपड़ा पर रहेंगी नजरें

भारतीय जैवलिन थ्रो स्टार और मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन नीरज चोपड़ा बुधवार को क्वालिफिकेशन राउंड में उतरेंगे. वो यहां अपने वर्ल्ड चैंपियन खिताब को डिफेंड करेंगे. उन्हें यहां पाकिस्तान के ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम और जर्मनी के डायमंड लीग चैंपियन जूलियन वेबर की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है. चोपड़ा और नदीम का मुकाबला बुधवार को नहीं होगा क्योंकि दोनों प्रतिद्वंद्वियों को क्वालिफाइंग दौर में दो अलग-अलग ग्रुप में रखा गया है. गुरुवार को फाइनल में उनके आमने-सामने होने की उम्मीद है.

वीडियो: Asia Cup: PCB अध्यक्ष Mohsin Naqvi के साथ मंच साझा नहीं करेगी टीम इंडिया

Advertisement