The Lallantop

एशिया कप फ़ाइनल: श्रीलंका के हाथों बुरी तरह हारी भारतीय टीम!

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम एशिया कप के फ़ाइनल में हार गई. टीम इंडिया को फ़ाइनल में मेज़बान श्रीलंका ने आठ विकेट से मात दी. यह एशिया कप के फ़ाइनल में भारत की दूसरी हार है.

post-main-image
शानदार पारी के लिए हर्षिता को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला. चामारी अटापट्टू ने प्लेयर ऑफ दी सीरीज अवार्ड अपने नाम किया. (फोटो- ट्विटर)

Women’s Asia Cup Final में श्रीलंका ने इंडियन टीम (Sri Lanka beat India ) को हरा दिया है. दांबुला में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को आठ विकेट से हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया. श्रीलंका ने एशिया कप इतिहास की सबसे सफल टीम को दे पहली बार खिताब पर कब्जा किया. भारतीय टीम ये टूर्नामेंट सात बार जीती है. 2022 में हुए टूर्नामेंट में भारत ने श्रीलंका को हराया था.

टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम को हराया

बता दें कि Women's Asia Cup के बीते आठ फ़ाइनल में भारतीय टीम बस एक बार हारी थी. साल 2018 में बांग्लादेश ने भारत को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया था. वहीं पाकिस्तान की महिला टीम अब तक एक भी बार एशिया कप पर कब्जा नहीं कर पाई है. भारतीय टीम कुल नौ बार फाइनल में पहुंची है. एक बार उन्हें बांग्लादेश ने, तो दूसरी बार श्रीलंका ने मात दी. श्रीलंका की महिला टीम इससे पहले पांच बार फाइनल हार चुकी है. उन्हें हर बार भारत ने ही हराया था.

भारत ने 165 रन बनाए

फाइनल मैच की बात करें भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. टीम ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 165 रन बनाए. ओपनर शफाली वर्मा ने 16 स्मृति मांधना ने 47 गेंद में 60 रन की पारी खेली. दोनों ने पहले विकेट के लिए 6.2 ओवर में 44 रन जोड़े. इसके बाद बैटिंग करने आई उमा छेत्री और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नौ और 11 रन की पारियां खेली.

स्मृति मांधना का विकेट गिरने के बाद रॉड्रिक्स ने ऋचा घोष के साथ पारी को संभाला. रॉड्रिक्स ने 16 गेंद में 29 रन की पारी खेली. वहीं ऋचा ने 14 गेंद में ताबड़तोड़ 30 रन ठोंक डाले. श्रीलंका के लिए कविशा दिलहारी ने दो और प्रोबधनी, सचिन निसानसाला और चामारी अटापट्टू ने एक-एक विकेट लिया.

8 विकेट से जीत

166 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी लंका की टीम की शुरुआत ठीक नहीं रही. टीम को दूसरे ओवर में पहला झटका लगा. ओपनर विशमी गुणरत्ने मात्र एक रन बनाकर रन आउट हो गईं. लेकिन इसके बाद कप्तान चामारी अटापट्टू और हर्षिता समरविक्रमा ने पारी को संभाल लिया. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 87 रन जोड़े. 12वें ओवर में चामारी को दीप्ति शर्मा ने बोल्ड कर दिया. उन्होंने 43 गेंद में 61 रनों की शानदारी पारी खेली.

हर्षिता समरविक्रमा और कविशा दिलहारी मैच को अंत तक ले गईं. श्रीलंका महिला टीम ने 18.4 ओवर्स में 167 रन बनाकर मैच और ट्रॉफ़ी जीत ली. हर्षिता ने 51 गेंद में 69 रनों की सधी हुई पारी खेली. कविशा ने 16 गेंद में 30 रन जोड़े. शानदार पारी के लिए हर्षिता को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला. चामारी अटापट्टू ने प्लेयर ऑफ दी सीरीज अवार्ड अपने नाम किया.

वीडियो: इंडिया vs श्रीलंका एशिया कप फाइनल के बाद रोहित शर्मा ने बताया क्यों सिराज से नहीं करवाए 10 ओवर