पहले मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय महिला हॉकी टीम (Women Hockey Team) को एशिया कप 2025 में अपने दूसरे मैच में ड्रॉ से संतुष्ट होना पड़ा. भारत ने बिहार के राजगीर में जापान के खिलाफ खेले गए इस मैच को 2-2 से ड्रॉ पर खत्म किया. मैच के आखिरी पलों में जापान की टीम 2-1 से आगे चल रही थी, लेकिन नवनीत कौर के आखिरी क्षणों में पेनल्टी कॉर्नर पर किये गोल की बदौलत भारत ने दो बार पिछड़ने के बाद भी मैच का अंत ड्रॉ पर कराया.
Asia Cup: महिला टीम ने जापान के खिलाफ टाली हार, आखिरी मिनट में नवनीत कौर ने किया गोल
विश्व रैंकिंग में 10वें स्थान पर काबिज भारत ने अपने पहले मैच में थाईलैंड को 11-0 से हराया था और अब उसके सामने आठ सितंबर को सिंगापुर की चुनौती होगी.
.webp?width=360)

निको मारुयामा ने 10वें मिनट में भारत के सर्कल में एंट्री की. उन्होंने कुछ डिफेंडर्स को मात देते हुए हिरोका मुरायामा को पास दिया. हिरोका ने इसे गोल में बदला और अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी. 30वें मिनट में रुतजा दादासो पिसाल ने भारत के लिए बराबरी का गोल किया. हाफ टाइम तक मैच का स्कोर 1-1 से बराबरी पर था. मैच के तीसरे क्वार्टर में दोनों टीमें कोशिश करती रही लेकिन कोई गोल नहीं कर पाया. आखिरी क्वार्टर में चिको फुजीबायाशी ने 58वें मिनट में गोल करके जापान को एक बार फिर आगे कर दिया. ऐसा लगा कि भारत अब वापसी नहीं कर पाएगा लेकिन नवनीत ने जापान को आखिरी मिनट में झटका दे दिया.
भारत को आखिरी मिनट में मिला पेनल्टी कॉर्नरभारत को एकदम आखिर में पेनल्टी कॉर्नर मिला. नवनीत कौर ने इस कॉर्नर को गोल में बदला और 2-2 से मैच ड्रॉ करा दिया.भारतीय टीम ने अब तक टूर्नामेंट में दो मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 13 गोल किए हैं और 2 गोल खाए हैं. 4 अंक और 11 गोल अंतर के साथ वो पूल बी में पहले स्थान पर है.
विश्व रैंकिंग में 10वें स्थान पर काबिज भारत ने अपने पहले मैच में थाईलैंड को 11-0 से हराया था और अब उसके सामने आठ सितंबर को सिंगापुर की चुनौती होगी. टूर्नामेंट में आठ टीमें भाग ले रही हैं. दोनों पूल की शीर्ष दो टीमें सुपर चार चरण के लिए क्वालीफाई करेंगी.
यह भी पढ़ें- क्या संजू सैमसन को विकेटकीपिंग भी नहीं मिलेगी? प्रैक्टिस सेशन के बाद प्लेइंग 11 पर सवाल
सुपर चार में शीर्ष दो टीमें 14 सितंबर को फाइनल में भिड़ेंगी. भारत इस टूर्नामेंट में अपनी अनुभवी गोलकीपर सविता पूनिया और ड्रैग-फ्लिकर दीपिका के बिना खेल रहा है. ये दोनों खिलाड़ी चोटिल हैं. एशिया कप को जीतने वाली टीम 2026 में बेल्जियम और नीदरलैंड में होने वाले महिला विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई कर जाएगी.
वीडियो: समोआ देश के लिए रॉस टेलर ने संन्यास से वापसी कर ली, कारण जान लीजिए