The Lallantop

ये समोआ कौन सा देश है जिसके लिए रॉस टेलर ने संन्यास से वापसी कर ली

टेलर ने 2022 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. उन्होंने न्यूजीलैंड के लिये सबसे ज्यादा 112 टेस्ट, 236 वनडे और 102 टी20 मैच खेले थे. अब वो नए देश से खेलते हुए नजर आएंगे.

Advertisement
post-main-image
रोस टेलर ने 2022 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. (Photo-Ross Taylor Instagram)

न्यूजीलैंड के महान क्रिकेटर रोस टेलर (Ross Taylor) ने संन्यास से वापसी का फैसला किया है. हालांकि टेलर अब न्यूजीलैंड के लिए नहीं खेलेंगे. प्रोफेशनल क्रिकेट में उनकी दूसरी पारी समोआ से होगी. टेलर अगले महीने ओमान में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप कप क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में नजर आएंगे.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

टेलर ने 2022 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. उन्होंने न्यूजीलैंड के लिये सबसे ज्यादा 112 टेस्ट, 236 वनडे और 102 टी20 मैच खेले हैं. न्यूजीलैंड के लिये टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में वह 7683 रन बनाकर केन विलियमसन के बाद दूसरे स्थान पर हैं.

समोआ से टेलर का खास कनेक्शन

टेलर के समोआ को चुनने के पीछे कई कारण हैं. टेलर और उनके परिवार का इस देश से खास कनेक्शन है. इसी कारण टेलर ने जब ये जानकारी दी कि वो वापसी करने वाले हैं तो उन्होंने कैप्शन में लिखा,

Advertisement

ये ऑफिशियल है, मैं यह बताते हुए गर्व महसूस कर रहा हूं कि संन्यास से वापसी कर रहा हूं और मैं समोआ के लिए खेलूंगा. ये मेरे लिए सिर्फ उस खेल में वापसी नहीं है जिससे मैं बहुत प्यार करता हूं. ये मेरे लिए मेरा कल्चर, मेरा गांव और मेरे परिवार को रिप्रेजेंट करने का मौका है.

टेलर की मां लोटे समोआ में पैदा हुई थीं. इसी कारण टेलर के पास समोआ का पासपोर्ट है. संन्यास के बाद तीन साल के कूलिंग ऑफ पीरियड के खत्म होने पर अब टेलर किसी और देश के लिए खेल सकते हैं. 41 साल के टेलर को उनके दोस्त तरूण नेथुला ने क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में समोआ के लिये खेलने की पेशकश की थी. टेलर अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 विश्व कप में जगह बनाने के लिये पहला मैच पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ मैच खेलेंगे.

Advertisement
कहां है समोआ

समोआ, ओशेनिया (Oceania) में एक आईलैंड है. यह न्यूजीलैंड से लगभग 2600 किमी दूर है. समोआ एक यूनिटरी पारलियमेंट्री डेमोक्रेसी है. इसके 11 एडमिनिस्ट्रेटिव डीविजन है. कॉमनवेल्थ देशों का सदस्य भी है. साल 1984 में अमेरिका के लॉस एंजिल्स में हुए ओलंपिक खेलों में इस देश ने पहली बार हिस्सा लिया था.

टी20 अंतरराष्ट्रीय में समोआ का प्रदर्शन

साल 2019 में आईसीसी ने 104 देशों को टी20 अंतरराष्ट्रीय का दर्जा दिया था. इसी के बाद समोआ ने टी20 खेलना शुरू किया. समोआ की पुरुष टीम ने अब तक कुल मिलाकर 25 मैच खेले हैं. ये 25 मैच उन्होंने सात अलग-अलग देशों के खिलाफ खेले. 25 में से उन्होंने 6 में जीत हासिल की वहीं 19 में हार मिली. वहीं इस देश की महिला टीम ने 42 मैच खेले हैं. इसमें से उन्होंने 20 मैच जीते हैं और 20 में हार मिली है. 

महिला अंडर 19 टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में भी हिस्सा लिया. यहां वो ग्रुप स्टेज में साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ खेली. टीम भले ही एक भी जीत हासिल नहीं कर पाई लेकिन उन्हें अच्छा एक्सपोजर मिला था. अब सीनियर पुरुष टीम आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड के इस्ट एशिया पेसिफिक क्वालिफायर में खेलेगी. 8 से 17 अक्तूबर तक खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट की टॉप तीन टीमें 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करेंगी.

वीडियो: विराट-रोहित के रिटायरमेंट पर पूर्व क्रिकेटर का चौंकाने वाला दावा

Advertisement