टीम इंडिया के तेज-तर्रार सलामी बैटर अभिषेक शर्मा जबरदस्त फॉर्म में हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज में उन्होंने कीवी बॉलर्स की धज्जियां उड़ाई हैं. मेहमान गेंदबाज उनकी काट ढूढ़ने में नाकाम रहे. पहले मैच में ताबड़तोड़ बैटिंग करने वाले अभिषेक ने तीसरे मुकाबले में भी अपोनेंट्स बॉलर्स की अच्छी खासी खबर ली. उनकी बैटिंग का लोहा न्यूजीलैंड के बॉलिंग कोच जैकब ओरम भी मानते हैं. उनका कहना है कि अभिषेक के आगे प्लान एक्जीक्यूट करना बहुत मुश्किल है. उनकी बल्लेबाजी का असर टीम पर पड़ा है. टीम इंडिया के इस सलामी बैटर ने तीसरे टी20 मैच में महज 14 गेंदों पर पचासा जड़ दिया.
अभिषेक का तूफान क्यों नहीं रोक पा रहा न्यूजीलैंड? उनके ही कोच ने वजह बता दी
टीम इंडिया (Team India) के बैटर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अब तक विस्फोटक बैटिंग की है. वह 3 पारियों में 152 रन बना चुके हैं. उनकी बैटिंग की दहशत न्यूजीलैंड के बॉलिंग कोच जैकब ओरम (Jacob Oram) भी मानते हैं. उनका कहना है कि अभिषेक के आगे प्लान एक्जीक्यूट करना काफी मुश्किल है.
.webp?width=360)

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप का बॉयकॉट किया तो पाकिस्तान के साथ खेला हो जाएगा! आईसीसी ने हिंट भी दे दिया
अभिषेक का न्यूजीलैंड पर इम्पैक्टअभिषेक शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली बार टी20 मैच खेल रहे हैं. दूसरे मुकाबले को अगर छोड़ दिया जाए, तो पहले और तीसरे मैच में उन्होंने बेखौफ होकर बैटिंग की. नागपुर में पहले मैच में उन्होंने 35 गेंदों पर 84 रन बनाए. जिनमें 5 चौकों और 8 छ्क्के शामिल थे. रायपुर में वह खाता नहीं खोल पाए. लेकिन, गुवाहाटी में उन्होंने कसर पूरी कर दी. वह 20 गेंदों पर 68 रन बनाकर नॉट आउट रहे. अपनी धुआंधार पारी के दौरान अभिषेक ने 14 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की. वह भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले दूसरे बैटर बने. अभिषेक 3 पारियों में अब तक 152 रन बना चुके हैं. उनका एवरेज 76 और स्ट्राइक रेट 271 का है. उनके इस परफॉर्मेंस को देखकर अपोनेंट टीम के बॉलिंग कोच जैकब ओरम हैरान हैं. उन्होंने माना कि इस लेफ्ट हैंड बैटर्स के आगे न्यूजीलैंड के बॉलर्स को अपने प्लान एक्जीक्यूट करने में मुश्किल हो रही है. इंडिया टुडे से बात करते हुए ओरम ने कहा,
भारत 3-0 से आगेजवाब बहुत आसान है कि यह बहुत कठिन है. जब आप अभिषेक के स्ट्राइक रेट को देखते हैं. तो गेम में उसकी कमजोरी पकड़ पाना काफी मुश्किल है. दूसरी बात उसके खिलाफ कोई प्लान लागू करना. क्रिकेट में सबसे मुश्किल काम है कोई प्लान लागू करना. चाहे आप बैटिंग कर रहे हों या बॉलिंग.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने 3-0 की निर्णयायक बढ़त बना ली है. जिससे कीवियों का भारतीय सरजमीं पर टी20 सीरीज जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया. न्यूजीलैंड के बॉलिंग कोच का मानना है कि मौजूदा सीरीज से सबक सीखना और उससे मिले अनुभवों को टी20 वर्ल्ड कप में लागू करना है. उन्होंने कहा,
जब बीच मैदान पर अफरा-तफरी हो. बॉल हर जगह उड़ रही हो. तो ऐसे में शांत रहने, कंट्रोल में रहने, प्लान याद रखने और उसे लागू करने के लिए हिम्मत की जरूरत होती है. लेकिन यह सब सीखने की प्रक्रिया है. यह सीरीज इसी बारे में थी. रिजल्ट के बावजूद अगर हम बेहतर एक्सपीरिएंस के साथ बाहर आते हैं. अगर हम विश्व कप में सुपर 8, सेमीफाइनल और फाइनल के आसपास होते हैं. तो यह सीरीज हमारे लिए बहुत कीमती होगी. क्योंकि हमने इससे बहुत कुछ सीखा है.
अभिषेक की बैटिंग में कुछ खूबियां जो उन्हें दूसरे बैटर्स से अलग रखती है. कुछ दिन पहले उन्होंने कहा था कि उनके पास ज्यादा शॉट नहीं है. सिर्फ वह अपने ऊपर भरोसा रखते हैं. उनका थोड़ा ओपन स्टांस है. वह लेग स्टंप के करीब खड़े होते हैं. जिससे ऑफ साइड पर स्ट्रोक लगाने में आसानी होती है. उनका ट्रिगर मूवमेंट यूनीक है. वह गेंद रिलीज होने से पहले ही भांप जाते हैं. फिर वह बैक या फ्रंट फुट पर जाकर पर प्रहार करते हैं. अक्सर अभिषेक के बैट स्विंग की तुलना उनके मेंटर युवराज सिंह से की जाती है. उनका हिटिंग आर्क गोल्फ की तरह है. उनकी यह खासियत जो उन्हें दूसरे बल्लेबाजों से बेहतर बनाती है.
वीडियो: विराट कोहली और रोहित शर्मा को हो सकता है नुकसान, BCCI हटा सकती है A+ कैटेगरी!










.webp?width=275)

.webp?width=275)



.webp?width=120)
.webp?width=120)