The Lallantop

'दिल्ली के 5 स्टार होटल का खाना खाकर पेट खराब हुआ', महिला की शिकायत पर FIR तक हो गई

पीड़ित महिला ने होटल पर FIR भी दर्ज कराई है.

Advertisement
post-main-image
नई दिल्ली के एक 5 स्टार होटल का खाने से महिला बीमार हुई. (फोटो- unsplash)
author-image
अरविंद ओझा

देश की राजधानी नई दिल्ली में एक महिला ने एक 5 स्टार होटल के खाने पर फूड पॉइजनिंग का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला ने होटल पर FIR भी दर्ज कराई है. कथित तौर पर होटल का खाने के बाद महिला के पेट में तेज दर्द होने लगा, जिसके बाद उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराना पड़ा.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

मामला, नई दिल्ली के बाराखंबा इलाके का बताया जा रहा है. वहीं, पीड़ित महिला की पहचान प्रियंका रॉय के तौर पर हुई है. आजतक से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार, 20 जनवरी को महिला ने उस 5 स्टार होटल में चेक इन किया, जहां वह रूम नंबर 1201 में ठहरी.

कथित तौर पर महिला ने होटल में खाना ऑर्डर किया, जिसे खाने के बाद उनके पेट में तेज दर्द शुरू होने के साथ उनकी तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद उन्हें पास के ही एक हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. बाद में महिला ने PCR के जरिए इसकी सूचना पुलिस को दी.

Advertisement

पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने 5 स्टार होटल पर BNS की धारा 286 (जहरीले पदार्थ से जुड़ी लापरवाही) के तहत मामला दर्ज किया. पुलिस के मुताबिक, महिला ने 20 जनवरी को होटल में चेक इन किया. जहां उसे 31 जनवरी तक स्टे करना था. इस दौरान उसने 24 जनवरी को होटल से खाना ऑर्डर किया. जिसे खाने के बाद उसकी तबीयत खराब हुई. 

महिला ने होटल पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसे होटल के कमरे में बंद भी कर दिया गया था, जिसकी वजह से उसे पुलिस की मदद लेनी पड़ी. बता दें कि महिला की शिकायत पर एक महिला सब-इंस्पेक्टर के साथ पुलिस टीम और फोरेंसिक टीम होटल के उस कमरे में पहुंची. जहां, पीड़ित महिला का कमरा था.

यह भी पढ़ें: क्या स्क्वाड्रन लीडर अजय आहूजा ने कारगिल युद्ध में खुद को गोली मारी थी? पाकिस्तान का झूठ बेनकाब

Advertisement

पुलिस ने होटल के कमरे को खटखटाया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया न मिलने के बाद मास्टर चाबी से दरवाजा को खोला गया. पुलिस ने आगे बताया कि कमरा खुलने के बाद उन्हें फौरन पास के ही लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पहुंचाया गया. जहां उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया.

पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाते हुए कमरे में से 16 संदिग्ध चीजों को कलेक्ट की. जिसमें खाने-पीने से जुड़ी चीजें शामिल थीं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही महिला के बीमार पड़ने के असल कारणों का भी पता लगाने में जुटी हैं.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: UGC Act का खुल गया सच, विवाद की एक-एक बात सामने आई, क्या BJP फंस गई है?

Advertisement