The Lallantop

न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी दो मैचों में ये दो खिलाड़ी नहीं खेलेंगे, BCCI ने भी क्लियर कर दिया!

भारतीय टीम के ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर और बल्लेबाज तिलक वर्मा की चोट को लेकर अपडेट आया है. दोनों खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का हिस्सा हैं.

Advertisement
post-main-image
BCCI ने बाकी के दो टी-20 मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया (india today)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 26 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ बचे हुए दो टी-20 मैच के लिए भारत की टीम का ऐलान कर दिया. इसके साथ ही उन्होंने तिलक वर्मा की फिटनेस को लेकर भी अपडेट दी है. बोर्ड ने बताया कि तिलक अभी टीम में वापसी नहीं करेंगे और श्रेयस अय्यर उनकी जगह बने रहेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स में वॉशिंगटन सुंदर को लेकर भी यही अपडेट सामने आया है. बताया जा रहा है कि सुंदर भी सीरीज के बचे हुए दोनों मुकाबले नहीं खेल पाएंगे.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
तिलक वर्मा नहीं खेलेगें टी20 सीरीज

BCCI ने अपने आधिकारिक बयान में बताया,

भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा ने फीजिकल ट्रेनिंग फिर से शुरू कर दी है. BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में उनका रिहैब तेजी से आगे बढ़ रहा है. हालांकि, उन्हें पूरी तरह से मैच फिटनेस हासिल करने में और समय लगेगा. वह मौजूदा पांच मैचों की टी-20 सीरीज के अंतिम दो मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. तिलक वर्मा 3 फरवरी को मुंबई में टीम से जुड़ेंगे, जब वे पूरी तरह से मैच फिटनेस हासिल कर लेंगे. यह जुड़ाव आईसीसी टी-20 विश्वकप 2026 के लिए भारत के वार्म अप मैच से पहले होगा.

Advertisement

इस बयान में बताया गया कि श्रेयस अय्यर टीम में बने रहे. बयान के मुताबिक,

सेलेक्शन कमेटी ने सिफारिश की है कि श्रेयस अय्यर बचे मैचों के लिए तिलक वर्मा के स्थान पर बल्लेबाजी करते रहेंगे.

s
आखिरी दो मैचों में तिलक और सुंदर टीम से बाहर रहेंगे

भारत की  T20I टीम: 

Advertisement

सूर्यकुमार यादव (कैप्टन), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रित बुमरा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, इशान किशन (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक वाशिंगटन सुंदर न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के आखिरी दो मैच नहीं खेल पाएंगे. उन्हें पूरी फिटनेस हासिल करने में समय लगेगा. रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से लिखा गया,

उन्हें पूरी तरह से फिट होने में दो और सप्ताह लगेंगे. मेडिकल स्टाफ ने उन्हें दो सप्ताह और आराम करने की सलाह दी है. सीनियर सेलेक्शन कमेटी और टीम मैनेजमेंट को यह निर्णय लेना होगा कि उन्हें टीम में बनाए रखा जाए या किसी और को शामिल किया जाए.

सुंदर के लिए बड़ा मौका

बता दें कि भारत टी-20 वर्ल्ड कप से पहले दो अभ्यास मैच खेलने वाला है. इस बात की संभावना कम ही है कि तब तक सुंदर की फिटनेस में सुधार हो. मैनेजमेंट ने रवि बिश्नोई को बैकअप खिलाड़ी के तौर पर रखा है. सुंदर को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में परेशानी हुई थी. इसके बावजूद वह बल्लेबाजी करने आए थे. उनकी चोट गंभीर निकली और टीम से बाहर हो गए. आपको बता दें कि सुंदर के लिए यह वर्ल्ड कप काफी अहम है. साल 2017 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से वॉशिंगटन चोटों के कारण 2021 और 2022 के दो टी-20 विश्व कप में नहीं खेल पाए थे. 

वीडियो: पाकिस्तान की धमकी पर आईसीसी ने रगड़ दिया

Advertisement