पूरा नाम- राहुल देशराज चाहर. लेग स्पिनर हैं और मुंबई इंडियंस की ओर से आईपीएल खेलते हैं. राहुल राजस्थान की ओर से खेलते हैं लेकिन मूलतः आगरा (उत्तर प्रदेश) से हैं. आईपीएल 2019 के फाइनल मैच में चेन्नई को रन बनाने के लिए राहुल ने रुला दिया था. 4 ओवर में 14 रन देकर 1 विकेट लिया था. इस मैच में मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 149 रन बनाए थे लेकिन राहुल चाहर और जसप्रीत बुमराह की बॉलिंग ने चेन्नई को ख़िताब से दूर कर दिया था. राहुल को 'गेम चेंजर ऑफ द सीजन' का अवार्ड भी दिया गया था.
राहुल को पहली बार 2017 में राइजिंग पुणे ने अपनी टीम में शामिल किया था और तीन मैच खेलने का मौका मिला. 2018 में जब इंडिया की अंडर-19 टीम वर्ल्ड कप खेलने गई तो भी राहुल को मौका नहीं मिला. मगर इस लेग स्पिनर ने हार नहीं मानी. वो सैय्यद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में जबरदस्त परफॉर्मेंस देकर आईपीएल में खेलने के दावेदार बन गए. 2018 में मुंबई इंडियंस ने इस बॉलर को 1.9 करोड़ रुपए की मोटी रकम देकर खरीद लिया. इनका बेस प्राइस 20 लाख रुपए था. राहुल को राजस्थान रॉयल्स भी खरीदना चाहती थी लेकिन अंत में बाजी मारी मुंबई ने. इस साल उन्हें गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला. 2019 में राहुल को मौका मिला और उन्होंने बहुत अच्छे से भुनाया. राहुल, मुंबई के लिए इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर्स में से थे.
टीम में चुने जाने के बाद राहुल ने ट्वीट करते हुए लिखा-
प्रार्थनाओं और आशीर्वाद के लिए आप सबका शुक्रिया. एक सपना सच हुआ है. सपोर्ट करते रहें.

आईपीएल 2019 में दीपक ने शानदार बॉलिंग की थी.
राहुल के भाई दीपक चाहर भारतीय टीम की ओर से एक टी-20 और एक वन-डे मैच खेल चुके हैं. दीपक भी वेस्ट इंडीज़ दौरे के लिए भारतीय टी-20 टीम में शामिल किए गए हैं. दीपक पेस बॉलर हैं और बचपन में राहुल भी पेस बॉलर बनना चाहते थे लेकिन दीपक ने ये बहुत जल्दी भांप लिया कि राहुल की गेंद बहुत टर्न लेती है और उन्होंने उन्हें स्पिनर बनने की सलाह दी. और राहुल उसके बाद से स्पिन बॉलिंग करने लगे. ताऊ लोकेंद्र ने भी राहुल को स्पिन बॉलिंग करने की सलाह दी थी.
राहुल अब तक 14 फर्स्ट क्लास मैच खेल 63 और लिस्ट ए के 25 मैच खेल 44 विकेट ले चुके हैं. राहुल अब तक 16 आईपीएल मैच खेलकर 15 विकेट ले चुके हैं. टीम इंडिया में अमरनाथ, पठान और पंड्या भाइयों के बाद अब चाहर भाइयों का कमाल दिखने वाला है.
चाहर भाइयों का एक मजेदार वीडियो देखते जाइए.
वीडियो- टी-20 वर्ल्ड कप 2020 में अब तक श्रीलंका और बांग्लादेश क्वालिफाई नहीं कर पाए हैं