The Lallantop
Advertisement

कप्तान शुभमन गिल पर भड़के अश्विन, बोले- 'शार्दुल को इंग्लैंड क्यों ले गए थे?'

Leeds Test की पहली इनिंग में Shardul Thakur को कप्तान Shubman Gill 40वें ओवर में लेकर आए थे. उन्हें दोनों इनिंग मिलाकर 16 ओवर ही बॉलिंग मिली. अब इसे लेकर R Ashwin ने कप्तान गिल को घेरा है.

Advertisement
Shubman Gill, Leeds Test, R Ashwin, Shardul Thakur, India Tour of England
शुभमन गिल ने लीड्स टेस्ट में शार्दुल ठाकुर से 16 ओवर ही करवाई थी बॉलिंग. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
28 जून 2025 (Published: 07:41 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

लीड्स टेस्ट (Leeds Test) की पहली इनिंग में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) 40वें ओवर में लेकर आए थे. तीन ओवर के बाद ही उन्हें हटा दिया था और फिर 22 ओवर के बाद दूसरे एंड से लेकर आए थे. उनका दूसरा स्पेल पहले से थोड़ा बेहतर था. उन्होंने दूसरे स्पेल में 15 रन ही दिए थे. पहले स्पेल में उन्होंने 3 ओवर में 23 रन दे दिए थे. दूसरी इनिंग में भी कुछ खास नहीं बदला. गिल उन्हें थोड़ा पहले 19वें ओवर में ले आए. सेकंड सेशन में उन्हें दो विकेट भी मिले, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने 10 ओवर ही बॉलिंग मिली. ऐसे में अब पूर्व क्र‍िकेटर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने मैच के दौरान शार्दुल ठाकुर के इस्तेमाल पर कप्तान शुभमन गिल पर सवाल उठा दिए हैं. 

अश्विन ने क्या कहा?

अश्विन का मानना है कि शार्दुल ठाकुर को गेंदबाजी पर लाने के लिए सबसे सही समय तब था, जब जो रूट स्ट्राइक पर उतरे थे. रूट के ख‍िलाफ शार्दुल का रिकॉर्ड थोड़ा बेहतर है. 2021 दौरे में उन्होंने दो बार उन्हें फंसाया था. अश्विन ने अपने YouTube चैनल पर कहा, 

आपने शार्दुल को टीम में लिया और 40 ओवर उन्हें बॉलिंग ही नहीं दी. जो रूट बैटिंग कर रहे थे. शार्दुल का उनके ख‍िलाफ रिकॉर्ड अच्छा है. मैं शार्दुल को बहुत पसंद करता हूं, लेकिन उनका रोल बहुत सीमित था. इससे अच्छा तो ये होता कि उनकी जगह टीम में दूसरे स्पिनर को जगह मिल गई होती. कुलदीप यादव उनसे ज्यादा इंपैक्ट डाल देते.

अश्विन ने आगे कहा कि अगर शार्दुल को इंपैक्ट डालना है तो उन्हें बेहतर तरीके से इस्तेमाल करना होगा. उन्होंने कहा,

शार्दुल ने बेन डकेट और हैरी ब्रूक को फंसाया. वो विकेट ले सकते हैं. लेकिन, उनको सही समय पर इस्तेमाल करना होगा. अगर उनका इस्तेमाल ऐसे ही करना है तो मुझे नहीं लगता है उनके टीम में होने का कोई मतलब है. क्योंकि उन्हें बॉल देने का मतलब है इससे फर्क पड़ना चाहिए. उन्होंने पहले 40 ओवर में उतनी बॉलिंग ही नहीं की.

ये भी पढ़ें : हेटमायर ने आखिरी बॉल पर सिक्स लगा पूरन के शतक पर फेरा पानी, बना डाला ये रिकॉर्ड

अश्विन के अनुसार, मैच में प्रदर्शन के लिए शार्दुल ठाकुर की आलोचना करना गलत है क्योंकि उन्हें काफी मौके ही नहीं मिले. अश्विन ने कहा, 

उन्होंने दूसरी इनिंग में भी उतनी बॉलिंग नहीं की. पहले से ज्यादा की, लेकिन उनका रोल बहुत सीमित था. ऐसे में उनके प्रदर्शन के अनुसार उनकी आलोचना करना सही नहीं है.

अगर टीम इंडिया दूसरे मैच में प्रोपर बॉलर ख‍िलाती है तो शार्दुल की जगह जा सकती है. कुलदीप यादव उन्हें एजबेस्टन में रिप्लेस कर सकते हैं. जसप्रीत बुमराह के नहीं होने से भी फर्क पड़ेगा. पहले टेस्ट में 44 ओवर बॉलिंग करने वाले बुमराह का बर्मिंघम में खेलना संदिग्ध है. अश्विन ने इसे लेकर कहा,

दूसरे टेस्ट में बुमराह के बिना ही टीम इंडिया को खेलना पड़ सकता है. अब बची हुई सीरीज में बुमराह दो मैच नहीं खेल सकेंगे. ऐसे में लीड्स में हमारे पास बढ़‍िया मौका था. बैटिंग अच्छी हुई थी. बुमराह ने अच्छी बॉलिंग की. वो उपलब्ध थे. हम यहां से 1-0 की लीड ले सकते थे. अब अगले टेस्ट मैच में इसका प्रभाव पड़ेगा.

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को इंग्लैंड ने 5 विकेट से हराया. अब अगला मुकाबला 2 जुलाई से खेला जाएगा. ऐसे में ये देखना अहम होगा कि बुमराह की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया किस कॉम्बिनेशन के साथ उतरती है. शार्दुल के लिए पहला टेस्ट मैच अच्छा नहीं रहा. मेलबर्न में सेंचुरी जड़ने वाले नीतीश रेड्डी भी उनके विकल्प हो सकते हैं. 

वीडियो: वार्मअप मैच में कप्तान गिल चमके, राहुल की भी फिफ्टी, शार्दुल बॉलिंग में छाए

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement