The Lallantop
Advertisement

'धवन है सड़ा हुआ अंडा, उसने सबको भड़काया', मैच रद्द होने पर बौखलाए अफरीदी

India Vs Pakistan के बीच 20 जुलाई को WCL 2025 का मैच खेला जाना था. लेकिन कुछ भारतीय पूर्व क्रिकेटरों के इस मैच से नाम वापस लेने के बाद इस मैच को रद्द कर दिया गया. इसे लेकर अब क्रिकेटर से नेता बने Shahid Afridi की टिप्पणी सामने आई है.

Advertisement
India Vs Pakistan
क्रिकेटर से नेता बने शाहीद अफरीदी. (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
रिदम कुमार
21 जुलाई 2025 (Updated: 21 जुलाई 2025, 08:49 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हर बात का ठिकरा भारत पर फोड़ने वाली पाकिस्तानियों की आदत क्रिकेट के ग्राउंड पर भी जारी है. क्रिकेटर से नेता बने शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL 2025) में भारत पाकिस्तान के मैच रद्द होने के लिए शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को जिम्मेदार बताया है. उनका कहना है कि धवन ने बाकी भारतीय क्रिकेटरों को ‘भड़काया’ जिसकी वजह से WCL में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच रद्द करना पड़ा. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार 20 जुलाई को मैच खेला जाना था. इसी दिन स्थानीय मीडिया से बात करते हुए अफरीदी ने दावा किया कि भारतीय क्रिकेटर भी मैच न खेले जाने से निराश थे. उन्होंने मैच रद्द होने के लिए शिखर धवन को जिम्मेदार ठहराया. अफरीदी ने धवन को ‘सड़ा हुआ अंडा’ करार दिया और उन पर बाकी भारतीय क्रिकेटरों को ‘खराब’ करने का आरोप लगाया.

अफरीदी ने कहा, 

खेल देशों को करीब लाते हैं. अगर राजनीति सब चीजों के बीच आ जाएगी तो आप आगे कैसे बढ़ेंगे? बिना बातचीत के चीजें सुलझ नहीं सकतीं. इस तरह के आयोजनों का मकसद भी आमने-सामने मिलना होता है. लेकिन आप जानते हैं हमेशा एक सड़ा हुआ अंडा होता है जो सब कुछ बिगाड़ देता है. 

अफरीदी ने आग कहा कि धवन अपने देश के लिए शर्मिंदगी का कारण हैं. अगर भारतीय टीम WCL 2025 में नहीं खेलना चाहती थी तो उन्हें घर पर ही रहना चाहिए था. पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर ने कहा, 

उन्होंने मैच से एक दिन पहले ट्रेनिंग की थी. मुझे लगता है कि उन्होंने सिर्फ एक खिलाड़ी की वजह से मैच से नाम वापस ले लिया. भारतीय टीम भी बहुत निराश है. वे यहां खेलने आए थे. मैं आपको बता रहा हूं आपको देश के लिए एक अच्छा राजदूत बनना चाहिए, न कि शर्मिंदगी का कारण.

अफरीदी का कहना था कि वह क्रिकेट के राजदूत के रूप में वहां आए थे. वह इस बात से बेहद निराश थे कि एजबेस्टन में मैच नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि हम दूसरा मैच (भारत के खिलाफ) खेलने के लिए बहुत उत्साहित थे. मुझे लगा था कि हम मैदान पर होंगे. हमें 17,000-18,000 दर्शकों के आने की उम्मीद थी. लेकिन हां, यह काफी निराशाजनक है कि हम नहीं खेले. 

अफरीदी ने दावा किया कि अगर उन्हें पता होता कि भारतीय टीम को उनकी मौजूदगी से परेशानी है तो वह रविवार के मैच से खुद को अलग कर लेते. उन्होंने कहा, “अगर वे मेरी मौजूदगी की वजह से नहीं खेलना चाहते थे तो मैं घर पर ही रहता. क्रिकेट चलता रहना चाहिए था. क्रिकेट के सामने शाहिद अफरीदी कौन हैं? कोई नहीं.” 

आपको याद दिला दें यह वही शाहिद अफरीदी हैं जिन्होंने पहलगाम हमले को लेकर भारत के खिलाफ ओछी टिप्पणियां की थीं. उन्होंने आरोप लगाया था कि भारत सरकार ने पहलगाम में अपने ही नागरिकों पर हमले किए. कहा था कि भारत खुद आतंकवाद फैलाता है, अपने ही लोगों को मारता है और फिर पाकिस्तान पर दोष मढ़ देता है. इतना ही नहीं, गाहे-बगाहे अफरीदी कश्मीर और PoK को भी लेकर विवादस्पद टिप्पणियां करते रहे हैं.

गौरतलब है कि WCL 2025 में ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच पहला क्रिकेट मैच होना था. लेकिन सोशल मीडिया पर भारतीय नागरिकों की भारी प्रतिक्रिया के बाद मैच रद्द कर दिया गया. लोगों ने पाकिस्तान के साथ सीमा पर तनाव के बीच पाकिस्तानी क्रिकेटरों के मैच खेलने पर पूर्व क्रिकेटरों पर सवाल उठाया था.

वीडियो: शिखर धवन और युवराज सिंह की हुई ट्रोलिंग, फैन्स ने पूछा- 'कहां है हमारी इज्जत...'

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement