The Lallantop

तो क्या T20 विश्व कप से कट सकता हैं पंत का पत्ता? पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने बड़ी बात कह दी

पंत जैसा प्रदर्शन कर रहे हैं, उससे इस साल होने वाले T20 विश्व कप में उनकी जगह को लेकर खतरा मंडरा रहा है.

Advertisement
post-main-image
पंत इस समय दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं. (BCCI)

ऋषभ पंत (Rishabh Pant). दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही T20 सीरीज में भारतीय टीम की कमान संभाल रहे हैं. सीरीज में पहले 2 मैच हारने के बाद उनकी लीडरशिप में टीम ने तीसरे मुकाबले में जीत हासिल की है. लेकिन पंत अभी तक इस सीरीज में बल्ले से कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं. जिसके बाद उनके प्रदर्शन को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं.

दरअसल, पंत पिछले कुछ समय से जिस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं, उससे इस साल होने वाले T20 वर्ल्ड कप में उनकी जगह को लेकर खतरा मंडरा रहा है. ये बात हम नहीं, बल्कि भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर कह रहे हैं. जाफर का मानना है कि अगर पंत ने प्रदर्शन में सुधार नहीं किया, तो वर्ल्ड कप की टीम से उनका पत्ता कट सकता है.

Advertisement

टीम में है काफी कॉम्पिटिशन

वसीम जाफर के मुताबिक पंत को अभी भी रन बनाने और लगातार अच्छा स्कोर करने की जरूरत है. जाफर ने ESPNcricinfo से बात करते हुए कहा,

Advertisement

‘आपके पास केएल राहुल हैं, एक बार वो टीम में वापस आए तो वो भी विकेटकीपिंग के साथ-साथ अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं. अगर दिनेश कार्तिक के खेलने की उम्मीद है, तो वो भी एक विकेटकीपर हैं. ऋषभ पंत ने हाल ही में जिस तरह से खेला है, मैं उसे निश्चित नहीं कहूंगा. उनके टीम में जगह बनाने मुझे बहुत यकीन नहीं है.’

रन बनाने की जरूरत

जाफर ने आगे बताया कि पंत को T20 क्रिकेट में भी टेस्ट और वनडे की तरह रन बनाने होंगं. जाफर ने कहा,

‘मुझे लगता है कि उन्हें अभी और रन बनाने और लगातार अच्छा स्कोर करने की जरूरत है. उन्होंने IPL में ऐसा नहीं किया है. उन्होंने कई टी20 मुकाबलों में ऐसा नहीं किया है. मैंने पहले भी कई बार कहा है कि जिस तरह उन्होंने टेस्ट क्रिकेट और वनडे में किया है, वैसा टी20 में नहीं किया है .मैं नहीं कहूंगा कि मेरे लिए ऋषभ पंत टी20 फॉर्मेट में आगे जाएंगे.’

Advertisement
प्रदर्शन नहीं रहा है अच्छा

पंत ने पिछले कुछ समय से अपनी बल्लेबाज़ी से सबको निराश ही किया है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी सीरीज़ में भी पंत बल्ले से कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं. पंत ने पहले 3 T20 मैचों में 29, 5 और 6 का स्कोर बनाया है. वहीं IPL 2022 की बात करें तो इस सीज़न उन्होंने कुल 14 मैच खेले. जिसमें 30.91 की औसत से कुल 340 रन बनाए. जिसमें एक भी शतक या अर्धशतक शामिल नहीं है. 

आईपीएल मीडिया राइट्स नीलामी से BCCI बना धनकुबेर, इतना पैसा कहां खर्च होगा?

Advertisement