The Lallantop

विराट के पास नहीं है जो रूट वाला 'जादुई बैट'!

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ विराट का वीडियो.

Advertisement
post-main-image
विराट कोहली और जो रूट (Courtesy: Twitter)

जो रूट (Joe Root). जब से इन्होंने इंग्लैंड की टेस्ट कैप्टेंसी छोड़ी है, अलग ही ज़ोन में चल रहे हैं. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले गए दो टेस्ट मैच में रूट ने लगातार दो सेंचुरी लगाई. ये दोंनो ही मैच इंग्लैंड ने जीते. रूट के बल्ले से रन आ रहे थे, लेकिन वो सिर्फ अपनी बैटिंग के लिए चर्चा में नहीं थे. चर्चा उनके 'जादुई बल्ले' की भी हो रही थी. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट की चौथी पारी में रूट ने मैदान पर कुछ ऐसा 'जादू' दिखाया, जिसने सबको दंग कर दिया. और उनके इस जादू को विराट कोहली ने भी दोहराने की कोशिश की. लेकिन कोहली से हो नहीं पाया.

Advertisement

दरअसल अपने वायरल वीडियो में रूट नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े थे. और साथ ही उनका बल्ला थॉर के हथौड़े की तरह बिना किसी सपोर्ट के खड़ा था. और फिर जब गेंदबाज काइल जेमिसन गेंद डालते हैं, उसी वक्त रूट अपना हथौड़ा… सॉरी बल्ला उठा लेते हैं. इस वीडियो को देखकर लोग हैरान रह गए. फ़ैन्स ने तरह-तरह की बातें लिखी.

Advertisement

और फिर इंग्लैंड टूर पर गए विराट कोहली ने भी ये ट्राई किया. 23 जून से लेस्टरशर के खिलाफ़ टीम इंडिया अपना पहला चार दिवसीय वॉर्म-अप मुकाबला खेल रही है. ये मैच लेस्टर में ही खेला जा रहा है. मैच में इंडियन ओपनर्स शुभमन गिल और रोहित शर्मा की 35 रन की पार्टनरशिप के बाद लगातार तीन विकेट गिर गए. इंडिया ने 81 रन पर ही पांच विकेट खो दिए. इसके बाद क्रीज पर आए विराट कोहली.

कोहली और केएस भरत ने अच्छी पार्टनरशिप बनाई. विराट ने चार चौके और एक छक्के के साथ 33 रन बनाए. इस पारी के बीच ही कोहली ने अपने बैट से जादू करने की कोशिश की. जी हां, कोहली ने रूट की नकल करने की कोशिश की. पर ऐसा हो नहीं पाया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. एक यूजर ने इस वीडियो के जवाब में लिखा,

‘बस ऐसे ही सेंचुरी भी कॉपी कर लो.’

Advertisement

एक दूसरे यूजर ने लिखा,

‘न्यू बैलेंस का बैट चाहिए उसके लिए...’

एक और यूजर ने लिखा,

‘विराट आसपास होने वाली हर चीज पर नजर रखते हैं...’

आपको बता दें कि लेस्टरशर के लिए इंडिया के चार प्लेयर्स खेल रहे हैं. चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा. पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया ने आठ विकेट खोकर कुल 246 रन बनाए थे.
 

Advertisement