The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

कोहली को न्यू ईय़र पर सचिन को फोन कर क्या पूछना चाहिए, सुनील गावस्कर ने बता दिया

दो साल से शतक से चूक रहे कोहली को गावस्कर ने सलाह दी है.

post-main-image
भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली और पूर्व बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर और सचिन तेंडुलकर (पीटीआई)
भारतीय क्रिकेट टीम ने सेंचुरियन टेस्ट में साउथ अफ्रीका को 113 रनों से हरा दिया. यह भारत की सेंचुरियन में पहली टेस्ट जीता है. इसके साथ भी भारतीय टीम अफ्रीका को सेंचुरियन के मैदान पर टेस्ट मैच में हराने वाली पहली एशियाई टीम बन गई है. भारतीय गेंदबाज़ों ने इस मैच में गजब का प्रदर्शन किया. लेकिन बैटिंग की बात करें तो मिडिल आर्डर का फ्लॉप प्रदर्शन टीम के लिए अब भी चिंता का कारण बना हुआ है. खासकर कप्तान विराट कोहली के बल्ले से एक बड़ी पारी का न निकलना. सेट होने के बाद भी विकेट गंवा देना. इस मैच में भी विराट को दोनों पारियों में अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन वे उसे एक बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए. दोनों ही बार विकेट से बहुत दूर जाती हुई गेंदों को खेलने गए और विकेट-कीपर को कैच थमा बैठे. इसके साथ ही भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली साल 2021 में भी शतक नहीं लगा पाए. यह लगातार दूसरा साल रहा, जब कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोई सेंचुरी नही लगा पाए. पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर ने विराट को सचिन तेंदुलकर से सीख लेने की सलाह दी है. उनका कहना है कि कोहली को सचिन से बात करके ऑफ साइड के शॉट्स पर लगाम लगाना सीखना चाहिए. गावस्कर का कहना है कि विराट को सचिन की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में खेली 241 रन की नाबाद पारी देखनी चाहिए और उनसे फ़ोन करके ये सलाह लेनी चाहिए कि कैसे उन्होंने बिना कोई कवर ड्राइव खेले या बाहर की गेंदों से छेड़खानी किए बिना वो पारी खेली थी. गावस्कर का मानना है कि कई बार आपको बड़ी पारियां खेलने के लिए अपने पसंदीदा शॉट्स को भी भूलना पड़ता है. गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा,
'बहुत बढ़िया होगा अगर विराट, सचिन को न्यू ईयर विश करने के लिए उन्हें फ़ोन लगाएं और उसी बातचीत के दौरान उनसे ये भी पूछ लें कि कैसे उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2003-04 में ऑफ-साइड पर शॉट्स खेलने की इच्छा को दबाया था. वे लगातार कवर्स में या फिर कीपर के हाथों कैच आउट हो रहे थे. लेकिन चौथे टेस्ट में उन्होंने डिसाइड किया कि वे कवर्स की तरफ नहीं खेलेंगे. या तो वे मिड-ऑन की तरफ खेलेंगे या सीधा. या फिर लेग साइड की तरफ. और उन्होंने क्या करके दिखाया? पहली पारी में 241 नाबाद और दूसरी पारी में यही कोई 60 नाबाद.'
गावस्कर ने कहा,
अगर आप विराट कोहली की बैटिंग को देखें तो उसमें कुछ भी गलत नहीं है. बस ये है कि वह अपनी पहली गलती कर रहे हैं. और आउट हो जाते हैं. लक उनके साथ नहीं है. हां, आप तर्क दे सकते हैं कि उन्हें कुछ गेंदों को छोड़ देना चाहिए. हर बल्लेबाज गलती करता है लेकिन किस्मत साथ होती है. बल्लेबाज बचता रहता है और रन बनाता रहता है, लेकिन कोहली को किस्मत का साथ नहीं मिल रहा. वह एक चूक कर रहे हैं और उसी पर आउट हो रहे हैं.
अगर भारत-अफ्रीका सीरीज की बात करें तो तीन मैच की टेस्ट सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली है. सीरीज का दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा. वहीं  तीसरा और आखिरी टेस्ट केप टाउन में 11 जनवरी से खेला जाएगा.