The Lallantop

महान तेंदुलकर का एक और रिकॉर्ड कोहली के नाम, बैक-टू-बैक सेंचुरी का कमाल!

रायपुर का शतक Virat Kohli का वनडे में 53वां शतक है. वहीं उनके करियर का यह कुल मिलाकर 84वां शतक है. वह शतक लगाने के मामले सचिन तेंदुलकर से ही पीछे हैं जिन्होंने 100 शतक लगाए हैं.

Advertisement
post-main-image
विराट कोहली ने वनडे करियर का 53वां शतक लगाया है. (Photo-afp)

विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक बार फिर साबित किया कि आखिर क्यों उन्हें वनडे फॉर्मेट का बॉस माना जाता है. कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में रांची के बाद रायपुर में भी शतक लगाया. कोहली के बल्ले से बैक टू बैक शतक देखने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. स्टैंड्स में मौजूद फैंस से लेकर सोशल मीडिया तक, हर जगह कोहली-कोहली होने लगा. हो भी क्यों न, ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली के लगातार दो डक देखने के बाद फैंस इंतजार कर रहे थे कि कब कोहली अपने असली रूप में  वापस आएंगे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ अब उन्हें वही नजारा देखने को मिल रहा है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
विराट कोहली का लगातार दूसरा शतक

कोहली ने 49 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और इसके बाद एकदम अटैकिंग मूड में नजर आए. कोहली ने फिर 90 गेंदों में 100 रन पूरे किए, जिसमें सात चौके और दो छक्के शामिल थे. कोहली 102 रन बनाकर लुंगी एनगिडी की गेंद पर एडेन मार्करम को कैच थमा बैठे. यह कोहली का वनडे में 53वां शतक है. वहीं, उनके करियर का यह कुल मिलाकर 84वां शतक है. कोहली शतक लगाने के मामले सचिन तेंदुलकर से ही पीछे हैं, जिन्होंने 100 शतक लगाए हैं. हालांकि, वनडे में शतक लगाने के मामले में कोहली तेंदुलकर से आगे हैं. तेंदुलकर के नाम इस फॉर्मेट में 49 शतक हैं.

कोहली के करियर में यह 11वां मौका है, जब उन्होंने बैक टू बैक दो शतक लगाए हैं. इस मामले में कोई खिलाड़ी उनके आसपास भी नहीं है. दूसरे नंबर पर कोहली के ही करीबी दोस्त एबी डिविलियर्स हैंं, जिन्होंने छह बार ऐसा किया है. वहीं, रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर  के नाम 4-4 शतक है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- भारत वनडे में लगातार 20वां टॉस हारा, 10,48,576 मौकों में सिर्फ 1 बार ऐसा होने की होती है संभावना

कोहली के नाम कई रिकॉर्ड

कोहली ने रायपुर के शाहीद नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में यह शतकीय पारी खेली. यह 34वां वेन्यू है, जहां कोहली ने वनडे शतक लगाया है. उनके अलावा केवल सचिन तेंदुलकर ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 34 वेन्यू पर वनडे शतक जमाया है. विराट कोहली ने इस तरह साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक की हैट्रिक लगा दी है. इस सीरीज में रायपुर और रांची में शतक लगाया है. इससे पहले, कोहली ने 2023 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच खेला था और तब नाबाद 101 पन बनाए थे. यह साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनका सातवां शतक है. इसके साथ ही उनका औसत 70 का हो गया है. 

Advertisement

वीडियो: वर्ल्ड चैंपियन महिला ब्लाइंड क्रिकेटर्स से बातचीत में पीएम मोदी ने बताया पॉलिटिक्स का ऑलराउंडर कौन है

Advertisement