The Lallantop

इंडिया का बैटिंग कोच... विराट आउट, सवालों के घेरे में आई गंभीर की टीम!

विराट कोहली एक बार फिर अपनी ग़लती का शिकार हुए. जॉश हेज़लवुड ने ऑफ़ स्टंप के बाहर गेंद डाल उनका शिकार किया. और अब इस विकेट से इंडियन टीम के बैटिंग कोच पर सवाल उठ रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
विराट कोहली फिर ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद पर आउट हुए (AP)

'मुझे लगता है कि भारतीय टीम में बल्लेबाजी कोच की भूमिका की जांच करने का समय आ गया है. इतने लंबे समय तक कुछ भारतीय बल्लेबाजों के टेक्निकल इशूज़ अनसुलझे क्यों हैं?'

गाबा टेस्ट में विराट कोहली फिर एक बार ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद का पीछा करते हुए आउट हुए. और उनका विकेट गिरते ही दिग्गजों ने कोहली के साथ टीम इंडिया के कोचिंग सेटअप पर भी सवाल उठा दिया. संजय मांजरेकर ने अपनी भड़ास कुछ इस तरह निकाली.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

तो वहीं स्टार स्पोर्ट्स पर सुनील गावस्कर बोले,

Advertisement

'अगर ये चौथे स्टंप की गेंद होती तो मैं समझ सकता था. ये बहुत बाहर थी. सातवें, आठवें स्टंप पर. उसे खेलने की कोई जरूरत नहीं थी.'

गावस्कर ने ये भी कहा कि भारत पहले ही खराब शॉट्स के चलते दो विकेट गंवा चुका था. कोहली को धैर्य दिखाने की जरूरत थी. उन्होंने कहा,

'वह बहुत, बहुत निराश होंगे. वह इस बात से बहुत ज्यादा निराश होंगे. उनके बाद आए ऋषभ पंत एक भी गेंद नहीं खेल पाए, बारिश आ गई. कवर्स लगाने पडे़. अगर कोहली थोड़ा धैर्य दिखाते, KL राहुल के साथ वह नाबाद लौटते.'

Advertisement

कोहली पिछले टेस्ट में भी कुछ ऐसे ही आउट हुए थे. ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंदें उन्हें लंबे वक्त से परेशान कर रही हैं. कई लोग विराट को सचिन तेंडुलकर की सिडनी टेस्ट वाली पारी से सीखने की सलाह दे रहे हैं. सचिन ने साल 2004 के सिडनी टेस्ट में बिना कवर ड्राइव के डबल सेंचुरी मारी थी.

इससे पहले, विराट ने ऑस्ट्रेलिया टूर की अच्छी शुरुआत की थी. उन्होंने पर्थ टेस्ट में बेहतरीन शतक जड़ा. फ़ैन्स को लगा कि वह लंबे वक्त के बाद फ़ॉर्म में लौट आए हैं. लेकिन अगले दो टेस्ट की तीन पारियों में कोहली बुरी तरह नाकाम रहे. सात 2021 की शुरुआत से पहले फ़ैब फ़ोर में विराट के नाम सबसे ज्यादा टेस्ट सेंचुरीज़ थीं.

यह भी पढ़ें: डिफेंसिव, नेगेटिव... रोहित की कप्तानी पर भड़के शास्त्री-वॉन जैसे दिग्गज

लेकिन अब इस मामले में स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन और जो रूट तीनों ही विराट से आगे निकल गए हैं. रूट के नाम अब 36, जबकि विलियमसन और स्मिथ के नाम 33-33 टेस्ट शतक हैं. जबकि विराट सिर्फ़ 30 टेस्ट शतक मार पाए हैं. बीते चार-पांच साल में कोहली हर साल बमुश्किल एक शतक के हिसाब से ही टेस्ट में रन बना पाए हैं. और रह-रहकर टीम इंडिया में उनकी जगह पर सवाल होते हैं.

बात गाबा टेस्ट की करें तो भारतीय टीम ने पिछले टूर पर यहां ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ा था. लेकिन इस बार चीजें एकदम उल्टी दिख रही हैं. रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग चुनी. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने इस फैसले का पूरा फायदा उठाया. 445 रन बना डाले. ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ़ एक और शतक जड़ा. जबकि स्टीव स्मिथ भी लंबे वक्त बाद फ़ॉर्म में लौटे. शतक मार दिया. विकेट-कीपर एलेक्स कैरी ने भी पचासा जड़ा.

जवाब में भारतीय बल्लेबाजों का बुरा हाल जारी रहा. बारिश के चलते कई बार रुके मैच में तीसरे दिन का खेल खत्म हुआ तो भारत ने 48 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे. केएल राहुल के साथ कप्तान रोहित शर्मा छह गेंदें खेलकर टिके हुए थे.

वीडियो: बुमराह पर गाबा में नस्लभेदी टिप्पणी, कॉमेंटेटर ने क्या बोल दिया?

Advertisement