The Lallantop

ODI में जगह बनती है या नहीं? विराट-रोहित की ICC रैंकिंग तगड़ा जवाब है

रोहित शर्मा और विराट कोहली रन और फिटनेस के बाद रैंकिंग के पैमाने पर भी यह साबित कर रहे हैं कि क्यों वह अब भी टीम में जगह के हकदार हैं. उनके इस तरह के फॉर्म को देखकर 2027 वर्ल्ड कप में उनके खेलने की संभावना कायम दिख रही है.

Advertisement
post-main-image
दोनों के रेटिंग पॉइंट्स में बस 8 पॉइंट का फासला है. (Photo-PTI)

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli). भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े सुपरस्टार. दोनों ने ODI फॉर्मेट से रिटायरमेंट लेने की चर्चाओं के बीच अपनी परफॉर्मेंस से कमाल कर दिखाया है. और ये ICC की ताजा ODI रैंकिंग में दिख गया है. दोनों अब टॉप 2 पर आ गए हैं. रोहित नंबर 1 पर. और विराट नंबर 2 पर. दोनों के रेटिंग पॉइंट्स में बस 8 पॉइंट का फासला है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

विराट कोहली को साउथ अफ्रीका के खिलाफ कमाल के प्रदर्शन का रैंकिंग में फायदा मिला है. वह चौथे स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में खेली गई वनडे सीरीज में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे. उन्होंने 151.00 के शानदार औसत से तीन मैच में 302 रन ठोक डाले. इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और एक अर्धशतक निकला था. वहीं रोहित शर्मा ने तीन मैच में 48.67 के औसत से 146 रन बनाए थे. 

कोहली ने लगाई दो स्थान की छलांग

आपको बता दें कि यह दोनों खिलाड़ी अब केवल वनडे में ही एक्टिव हैं. दोनों खिलाड़ी अब वर्ल्ड रैंकिंग के टॉप पर पहुंच गए हैं. रोहित-कोहली रन और फिटनेस के बाद रैंकिंग के पैमाने पर भी यह साबित कर रहे हैं कि क्यों वह अब भी टीम में जगह के हकदार हैं. उनके इस तरह के फॉर्म को देखकर 2027 वर्ल्ड कप खेलने की उनकी संभावना बेइमानी नहीं लगती है. 

Advertisement
केएल राहुल को भी हुआ फायदा

कोहली रेटिंग पॉइंट्स के लिहाज से रोहित से केवल 8 अंक ही पीछे हैं. रोहित के 781 अंक है वहीं कोहली के 773 अंक हैं. भारत को अब जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है. यह सीरीज भारत में ही खेली जाएगी. यहां कोहली के पास टॉप पोजिशन हासिल करने का मौका होगा. विराट कोहली पिछली बार 2021 में वनडे रैंकिंग में टॉप स्थान पर पहुंचे थे. भारतीय वनडे कप्तान शुभमन गिल इस सीरीज में नहीं खेले थे. लेकिन वो अब भी रैंकिंग में पांचवें नंबर पर ही काबिज हैं. कोहली के अलावा सीरीज में कप्तानी करने वाले केएल राहुल को भी दो स्थान का फायदा हुआ है. वह 14वें से 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं चोटिल श्रेयस अय्यर टॉप 10 से बाहर हो गए हैं. 

यह भी पढ़ें-जितेश शर्मा के कारण टीम से बाहर हुए सैमसन? अब टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ने खुद बताई वजह 

कुलदीप यादव की टॉप 5 में एंट्री

गेंदबाजों की बात करें तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करने वाले कुलदीप यादव को भी वनडे रैंकिंग में बड़ा फायदा मिला है. तीन मैच में नौ विकेट लेने वाले कुलदीप तीन स्थान की छलांग लगाकर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उनके अलावा टॉप 10 में कोई भारतीय गेंदबाज नहीं है. इस लिस्ट में टॉप स्थान पर अफगानिस्तान के राशिद खान और दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर कायम है.    
वहीं, अगर टीम रैंकिंग की बात करें तो भारत का वनडे रैंकिंग में टॉप स्थान कायम है. टॉप पांच टीमों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. टी20 सीरीज में भी सभी टॉप पांच टीमें अपने स्थान पर कायम है. भारत यहां भी नंबर वन है. हालांकि, टेस्ट रैंकिंग में भारत को 2-0 से हराने के बाद साउथ अफ्रीका की टीम इंग्लैंड को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. वहीं भारत चौथे स्थान पर है.

Advertisement

वीडियो: ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम ने सुनाई भावुक कहानियां

Advertisement