The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • jitesh sharma calls sanju samson senior guidance helps him team india playing eleven

जितेश शर्मा के कारण टीम से बाहर हुए सैमसन? अब टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ने खुद बताई वजह

संजू सैमसन ने पिछले साल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में तीन शतकों की मदद से 436 रन बनाए थे. ओपनर अभिषेक शर्मा के साथ उनकी जोड़ी भी हिट थी. हालांकि यह जोड़ी ज्यादा समय टिक नहीं सकी. जैसे ही एशिया कप के लिए टीम में शुभमन गिल की वापसी हुई, संजू सैमसन को अपना ओपनर का स्थान देना पड़ा.

Advertisement
Jitesh sharma, ind vs sa, cricket news
जितेश शर्मा को पहले टी20 में टीम में जगह मिली थी. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
10 दिसंबर 2025 (Published: 01:45 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में संजू सैमसन (Sanju Samson) के बजाय जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया. उन्होंने विकेट के पीछे शानदार प्रदर्शन करके भारत की 101 रन से जीत में अहम भूमिका निभाई. टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने में अब जबकि दो महीने से भी कम समय बचा है. ऐसे में अब हर सीरीज और हर मैच के साथ यह साफ होता जा रहा है कि भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी दिखाई देगी. जितेश शर्मा टीम के विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद बनते दिख रहे हैं. इस रेस में संजू सैमसन अब काफी पीछे नजर आ रहे हैं. हालांकि जितेश को लगता है कि वह किसी तरह की रेस में नहीं है.

संजू सैमसन से सीख रहे हैं जितेश शर्मा

मैच के बाद जितेश शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए. जितेश से जब संजू सैमसन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा,

संजू बेहतरीन खिलाड़ी है. अगर आपको उसके खिलाफ प्रतिस्पर्धा करनी है और कंधे से कंधा मिलाकर चलना है तो मुझे अपना बेस्ट प्रदर्शन करना होगा. मुझे लगता है कि हम किसी अन्य टीम के लिए नहीं बल्कि भारत की तरफ से खेलने के लिए प्रयास कर रहे हैं.

संजू ने पिछले साल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में तीन शतकों की मदद से 436 रन बनाए थे. ओपनर अभिषेक शर्मा के साथ उनकी जोड़ी भी हिट थी. हालांकि यह जोड़ी ज्यादा समय टिक नहीं सकी. जैसे ही एशिया कप के लिए टीम में शुभमन गिल की वापसी हुई, संजू सैमसन को अपना ओपनर का स्थान देना पड़ा. अब आलम यह है कि प्लेइंग इलेवन में संजू की जगह पक्की नहीं रही. जितेश खुद भले ही 32 साल के हों, लेकिन वह 31 साल के संजू को अपना बड़ा भाई मानते हैं. जितेश ने कहा,  

मुझे बहुत खुशी है कि वह टीम में है और मैं उनके मार्गदर्शन में सीख रहा हूं. वह मेरे लिए बड़े भाई की तरह है. मुझे लगता है कि हेल्दी कॉम्पटिशन से ही प्रतिभा निखरती है. यह टीम के लिए भी अच्छा है. इस भारतीय टीम में बहुत अधिक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि संजू बाहर हैं और मैं खेल रहा हूं.

यह भी पढ़ें- 'हार्दिक की पिटाई कसाई नुमा होती है', टीम इंडिया की जीत पर मीम वाले 'धुरंधर' मोड में आ गए

अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा,  

हम भाइयों की तरह हैं. हम एक-दूसरे के साथ अपने एक्सपियरेंस शेयर करते हैं. जब भी मैं विकेटकीपिंग या बल्लेबाजी करता हूं तो वह मेरी बहुत मदद करते हैं.

टीम इंडिया में क्या है जितेश का रोल?

जितेश ने 2023 में चीन में हुए एशियन गेम्स में टी20 डेब्यू किया था. विकेटकीपर होने के साथ-साथ जितेश ने बतौर फिनिशर भी साबित किया है. यही कारण है कि बोर्ड उन्हें संजू सैमसन पर तरजीह दे रहा है. जितेश ने अपने प्रदर्शन पर बात करते हुए कहा,

ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद मुझे ज्यादा आराम नहीं मिला. मैं एशिया कप में खेला था. पिछले दो-तीन साल से मैं आईपीएल में फिनिशर की भूमिका निभा रहा हूं. यही मेरी रोजी-रोटी है. प्रैक्टिस के दौरान मैं मैच की कंडिशंस को ध्यान में रखकर खेलता हूं और अपने टैलेंट का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करना चाहता हूं.

जितेश ने यहां अपने रोल पर भी बात की. उन्होंने  कहा,  

निश्चित रूप से मेरी भूमिका स्पष्ट है कि मैं मिडिल ऑर्डर में या निचले क्रम में बल्लेबाजी करूंगा. टीम प्रबंधन ने मेरी भूमिका और मुझसे की जाने वाली अपेक्षा के बारे में मुझे स्पष्ट रूप से बता दिया है जिससे मुझे फायदा मिल रहा है.

आपको बता दें कि भारत टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन है और अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप का मेजबान भी है.

वीडियो: ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम के ऐतिहासिक जीत और संघर्ष की कहानी!

Advertisement

Advertisement

()