विराट कोहली (Virat Kohli) एक बार फिर टॉप फॉर्म में हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने लगातार दूसरे मैच में सेंचुरी लगाकर दर्शा दिया कि क्यों वो एकमात्र ‘किंग’ हैं. वनडे में 53 सेंचुरी लगा चुके विराट कोहली अपनी हर पारी के साथ एक नया इतिहास रच रहे हैं. एक ही फॉर्मेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड तोड़ने के महज तीन दिनों के भीतर एक बार फिर विराट ने सेंचुरी लगा दी है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में 3 दिसंबर को हुए दूसरे वनडे में उन्होंने 102 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए.
'विराट कोहली हैं असली किंग', आंकड़े देखकर पाकिस्तानी खुद बाबर आजम से बोलेंगे
टीम इंडिया के बैटर Virat Kohli जैसा वनडे में दुनिया में कोई दूसरा बैटर है. लेकिन, बीच-बीच में पाकिस्तान से ये आवाज उठती रहती है कि Babar Azam उनके किंग हैं. इसलिए हमने सोचा कि क्यों न आज एक ऐसा फैक्ट चेक दें कि कोहली से बाबर की तुलना करने में भी पाकिस्तानियों के हाथ कांप जाएं.


हालांकि, इसमें अब कोई बहस नहीं कि विराट कोहली जैसा वनडे में दुनिया में कोई दूसरा बैटर नहीं है. लेकिन, बीच-बीच में पाकिस्तान से ये आवाज उठती रहती है कि बाबर आजम (Babar Azam) उनके किंग हैं. वो प्यार से उन्हें ‘बॉब्जी द किंग’ बुलाते हैं. ठीक है वैसे भी पाकिस्तान के किंग वो हो सकते हैं. लेकिन, उन्हें वनडे में ‘असली किंग’ बोलने की भी गुस्ताखी कुछ बेअक्ल फैन्स कर जाते हैं. अभी हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ उनकी सेंचुरी के बाद एक बार फिर पाकिस्तानी फैन्स बहुत उत्साहित दिख रहे थे. इसलिए हमने सोचा कि क्यों न आज एक ऐसा फैक्ट चेक दें कि कोहली से बाबर की तुलना करने में भी पाकिस्तानियों के हाथ कांप जाएं.
पिछली 10 पारियां ही देख लीजिएसबसे पहले हम पिछले 10 मैचों की ही तुलना कर लेते हैं. विराट अब सिर्फ वनडे खेलते हैं. इसलिए दोनों के बीच तुलना करने की ये गुस्ताखी वनडे में हम भी कर लेते हैं. विराट कोहली ने करियर में पहली बार ऑस्ट्रेलिया में दो बैक-टू-बैक दो डक बनाए. ये फेज कई लोग मानते हैं कि उनके लिए बहुत अच्छा नहीं रहा. लेकिन, इसके बावजूद उन्होंने पिछले 10 मैचों के बीच 3 सेंचुरी और 2 हाफ सेंचुरी लगाई है. अगर उनके 10 इनिंग्स के स्कार जोड़ें तो ये होते हैं 529 रन. उनकी पिछली 10 पारियां देखें तो वो इस प्रकार हैं.
102 (93) vs साउथ अफ्रीका, 3 दिसंबर 2025
135 (120) vs साउथ अफ्रीका, 30 नवंबर 2025
74*(81) vs ऑस्ट्रेलिया, 25 अक्टूबर 2025
0 (4) vs ऑस्ट्रेलिया, 23 अक्टूबर 2025
0 (8)vs ऑस्ट्रेलिया, 19 अक्टूबर 2025
1 (2) vs न्यूजीलैंड, 9 मार्च 2025
84 (98)vs ऑस्ट्रेलिया, 4 मार्च 2025
11 (14)vs न्यूजीलैंड, 2 मार्च 2025
100 (111)vs पाकिस्तान 23 फरवरी 2025
22 (38)vs बांग्लादेश, 20 फरवरी 2025
ये भी पढ़ें : महान तेंदुलकर का एक और रिकॉर्ड कोहली के नाम, बैक-टू-बैक सेंचुरी का कमाल!
अब आते हैं बाबर आजम पर. पिछली 10 पारियों में बाबर ने महज एक सेंचुरी लगाई है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले महीने हुए मुकाबले में तो वो एक भी पचासा नहीं जड़ सके थे. पिछली 10 इनिंग्स में उन्होंने एक सेंचुरी के अलावा सिर्फ एक हाफ सेंचुरी लगाई है. उनके 10 इनिंग्स के रन जोड़ेंगे तो वो होंगे 316 रन. उनकी पिछली 10 इनिंग्स के स्कोर इस प्रकार हैं.
34 (52) vs श्रीलंका, 16 नवंबर 2025
102* (119) vs श्रीलंका, 14 नवंबर 2025
29 (51)vs श्रीलंका, 11 नवंबर 2025
27 (32)vs साउथ अफ्रकीा, 8 नवंबर 2025
11 (13) vs साउथ अफ्रीका, 6 नवंबर 2025
7 (12) vs साउथ अफ्रीका, 4 नवंबर 2025
9 (23)vs वेस्टइंडीज, 12 अगस्त 2025
0 (3)vs वेस्टइंडीज, 10 अगस्त 2025
47 (64)vs वेस्टइंडीज, 8 अगस्त 2025
50 (58)vs न्यूजीलैंड, 5 अप्रैल 2025
उम्र में भी तुलना करें तो, कोहली से बाबर 6 साल छोटे हैं. लेकिन, इसके बावजूद इन दोनों प्लेयर्स के हाल के आंकड़े भी तुलना के लायक नहीं हैं. 6 साल पहले वाले कोहली से बाबर की तुलना तो करने की भी हिम्मत नहीं है. हालांकि, जो सबसे कमाल की बात है वो ये कि दोनों प्लेयर्स के बीच अगर औसत भी देखें तो कोहली ही उसमें आगे हैं. कोहली ने बाबर से दोगुना से भी ज्यादा मैच खेले हैं. लेकिन, इसके बावजूद उन्होंने 58.02 के औसत से रन बनाए हैं. वहीं, बाबर आजम ने 53.72 के औसत से रन बनाए हैं.
अब आते हैं क्रिकेट के दिग्गज देश यानी सेना देशों के खिलाफ दोनों के आंकड़ों पर. सेना देश माने साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया. कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 69.64, इंग्लैंड के खिलाफ 88.25, न्यूजीलैंड के खिलाफ 55.23 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 53.72 के औसत से रन बनाए हैं. यानी उन्होंने चारों दिग्गज टीमों के खिलाफ 50 से ज्यादा के औसत से रन बनाए हैं. वहीं, बाबर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 68.60, न्यूजीलैंड के खिलाफ 47.41, इंग्लैंड के खिलाफ 47.44 और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 49.31 के औसत से रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये औसत देखकर कंफ्यूज मत होइएगा. बाबर ने जहां महज 13 मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले हैं. विराट ने 53 मुकाबले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले हैं. बाकी में हम तुलना इसलिए नहीं करना चाहते कि आंकड़े ही सब बयां कर रहे हैं. बाबर का औसत सबसे बढ़िया जिंबाब्वे के खिलाफ है. जिंबाब्वे के खिलाफ उन्होंने 114.75 के औसत से रन बनाए हैं.
कन्वर्जन रेट की तो बात ही छोड़ दीजिएशतक और अर्धशतक के मामले में तो हम कंपेरिजन करना ही नहीं चाहते. इस मामले में तो वर्ल्ड क्रिकेट में कोई नहीं जो विराट के बराबर खड़ा हो सके. लेकिन, हां हम कन्वर्जन रेट पर नज़र जरूर डालना चाहेंगे. कोहली ने जहां हर 5.65 इनिंग पर 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया है. बाबर आजम हर 6.85 इनिंग पर 50+ स्कोर बनाते हैं. वहीं, कोहली सेंचुरी के मामलों में बाबर के कन्वर्जन रेट से कहीं आगे हैं.
लेकिन, एक आंकड़ा ऐसा भी है जिसे देखने के बाद पूरी बहस एक मिनट में खत्म हो जाएगी. विराट कोहली के वनडे में पहली सेंचुरी लगाने के बाद से नंबर 3 पर खेलते हुए उन्होंने 46 सेंचुरी लगाई हैं. जबकि इस पूरे पीरियड में नंबर तीन पर खेलते हुए पाकिस्तान की तरफ से अब तक सिर्फ 32 सेंचुरी लगी हैं.
वीडियो: विराट कोहली के बैक टू बैक शतक पर लल्लनटॉप न्यूजरूम में क्यों छिड़ी बहस?












.webp)









