The Lallantop

विराट मेरे बेटे जैसा... पूर्व सेलेक्टर चेतन शर्मा ने अपने स्टिंग पर क्या सफाई दी?

चेतन शर्मा. BCCI की सीनियर सेलेक्शन कमिटी के पूर्व चीफ़. चेतन बीते साल एक स्टिंग ऑपरेशन में फंसे थे. इस स्टिंग में उन्होंने विराट कोहली, सौरव गांगुली, रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या समेत कई क्रिकेटर्स पर कॉमेंट्स किए थे.

Advertisement
post-main-image
चेतन शर्मा ने स्टिंग में विराट कोहली पर कॉमेंट्स किए थे (फ़ाइल फ़ोटो)

चेतन शर्मा. BCCI की सीनियर सेलेक्शन कमिटी के पूर्व चीफ़. चेतन बीते साल एक स्टिंग ऑपरेशन में फंसे थे. इस स्टिंग में उन्होंने विराट कोहली, सौरव गांगुली, रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या समेत कई क्रिकेटर्स पर कॉमेंट्स किए थे. इस पर खूब बवाल हुआ. चेतन को इस्तीफा भी देना पड़ा. अब चेतन ने इस स्टिंग पर बात की है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

ओडिशा टीवी के मुताबिक चेतन ने साफ कहा कि वह विराट के खिलाफ़ कुछ नहीं बोले. चेतन ने कहा,

'विराट कोहली मेरे बेटे जैसा है, और मैं उनके बारे में खराब बातें क्यों कहूंगा? मैं हमेशा उनके स्वस्थ रहने की दुआ करता हूं. मैं उम्मीद करता हूं कि वह वापसी करें और इंटरनेशनल क्रिकेट में सौ सेंचुरीज़ तक पहुंचें. विराट इंडियन क्रिकेट के आइकन हैं. मैं उनकी वापसी का इंतजार कर रहा हूं.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड ने घोषित की दूसरे टेस्ट की टीम, किए बड़े बदलाव!

चेतन ने इस इंटरव्यू में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को भी सराहा. वह बोले,

'रोहित शर्मा उन कुछ प्लेयर्स में से हैं जिन्होंने टीम के लिए खुद को क़ुर्बान कर दिया. उन्होंने टीम को फ़्रंट से लीड किया, और एक बार आपके ओपनर्स 10 ओवर में 80 रन बना दें, बाक़ी प्लेयर्स मिलकर टोटल को 300 तक पहुंचा सकते हैं.'

Advertisement

बता दें कि चेतन सेलेक्शन कमिटी छोड़ने के बाद लंबे वक्त तक ग़ायब थे. उनकी कोई खोज ख़बर नहीं थी. कई महीनों तक ग़ायब रहने के बाद उन्होंने एक रोज ट्वीट किया,

'अभी तक जीवन बहुत कठिन रहा है. अपनों से भी कोई उम्मीद नहीं है. उम्मीद है कि माता रानी का आशीष मिलेगा.'

चेतन ने भारत के लिए 23 टेस्ट और 65 वनडे मैच खेले थे. बात इंडियन क्रिकेट की करें तो अजित आगरकर ने चेतन की जगह ली. और अभी टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ़ पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ खेल रही है. विराट ने व्यक्तिगत कारणों के चलते पहले दो टेस्ट में ना खेलने का फैसला किया था. पहले टेस्ट में भारत को 28 रन से हार मिली. दूसरा टेस्ट 2 फरवरी, शुक्रवार से वाइज़ाग में खेला जाएगा.

वीडियो: सरफ़राज़ का डेब्यू... पठान और डी विलियर्स ने इस सेलेक्शन पर क्या बोल दिया!

Advertisement