The Lallantop

विराट कोहली ने जब टीम को आगे रख क़ुर्बान कर दिए पर्सनल माइलस्टोन!

2 अक्टूबर से पहले भी विराट कर चुके हैं ऐसे काम.

Advertisement
post-main-image
विराट कोहली (AP/Twitter)

टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को दूसरे T20I में हराकर इतिहास रच दिया है. रविवार, 2 अक्टूबर को खेले गए मैच में भारतीय टीम ने 16 रन से जीत हासिल की. भारतीय टीम ने इस मैच में कमाल की बैटिंग की. केएल राहुल (KL Rahul), विराट कोहली (Virat Kohli) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) कमाल के टच में दिखे. लेकिन भारत की पारी खत्म होने के बाद इन रन्स से ज्यादा चर्चा कोहली के एक जेस्चर ने बटोर ली.

कोहली ने इस मैच में नाबाद 49 रन की पारी खेली. 28 गेंदों की इस पारी में उन्होंने सात चौके और एक छक्का लगाया. विराट के पास इस मैच में फिफ्टी पूरी करने का मौका था, लेकिन उन्होंने इसकी जगह टीम के बड़े स्कोर को तरजीह दी.

Advertisement
# Virat ने DK को सिंगल से किया मना 

भारतीय पारी के 20वें ओवर में विराट 49 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद थे. जबकि स्ट्राइक एंड पर दिनेश कार्तिक थे. कार्तिक ने रबाडा के ओवर की पहली 4 गेंद पर 11 रन कूटे. लेकिन DK जानते थे अब ओवर की सिर्फ दो गेंदें बची हैं. और विराट को अपनी फिफ्टी के लिए एक रन की जरूरत है. DK इसके विराट के पास आए और पूछा कि क्या अगली गेंद पर सिंगल लूं. 

लेकिन कोहली ने दिनेश कार्तिक को मना किया और साफ कहा कि वह बल्लेबाजी करें और फिफ्टी की चिंता ना करें. कोहली का ये दांव कामयाब रहा और कार्तिक ने अगली ही गेंद पर सिक्स लगा दिया. इस घटना का वीडियो वायरल है. लोग कोहली की खूब तारीफ कर रहे हैं.

लेकिन ये पहला मौका नहीं है, जब विराट ने पर्सनल रिकॉर्ड की जगह टीम को तरजीह दी हो. इससे पहले भी कम से कम दो ऐसे मौके आए हैं, जब विराट ने बैटिंग के दौरान अपना अनसेल्फिश एटीट्यूड दिखाया है. अगर कोहली इसमें से एक मौके पर सेल्फिश हुए होते, तो उनके नाम आज एक बड़ा रिकॉर्ड हो सकता था. आइये हम आपको कोहली की उन दो पारियों के बारे में बताते हैं.

Advertisement

# Kohli vs Sri Lanka 2017

साल 2017 में श्रीलंका और इंडिया के बीच कोलकाता में पहला टेस्ट मैच खेला गया. जिसमें टीम इंडिया पहली पारी में 172 रन पर ऑलआउट हो गई. जवाब में श्रीलंका ने 294 रन बनाए. श्रीलंका को पहली पारी के आधार पर 122 रन की बढ़त हासिल हुई. दूसरी पारी में धवन और केएल राहुल ने 166 रन जोड़ टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई. जिसके बाद विराट कोहली ने एक छोर पर डटकर शानदार पारी खेली.

कोहली जिस दिन ये पारी खेल रहे थे, वो मैच का आखिरी दिन था. जब वो 97 रन पर थे तो उन्होंने टीम के तत्कालीन कोच रवि शास्त्री की तरफ इशारा कर पारी को घोषित करने की बात कही. लेकिन शास्त्री ने उनसे दो-तीन ओवर और बैटिंग करने का इशारा किया. जिसके बाद कोहली ने अपनी सेंचुरी पूरी की और भारतीय पारी घोषित की गई. टीम ने दूसरी पारी में आठ विकेट खोकर 352 रन बनाए यानी श्रीलंका को जीत के लिए 231 रन का लक्ष्य मिला.

जहां भुवनेश्वर कुमार की धारदार बोलिंग की वजह से श्रीलंका ने 75 रन स्कोर तक अपने 7 विकेट खो दिए थे. वो तो भला हो खराब रोशनी का, जिस वजह से अंपायर्स ने मैच को जल्द ही खत्म करने का फैसला किया. और इस मैच में श्रीलंका हारते-हारते बची. भले ही टीम इंडिया ये मैच नहीं जीत पाई लेकिन विराट ने जिस तरह से अपने शतक पर टीम को तरजीह दी, वो वाकई क़ाबिले तारीफ थी.

Advertisement
# Kohli vs South Africa 2019

अब कोहली की एक और पारी की बात करते हैं, जो उन्होंने साल 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली थी. पुणे में खेले गए टेस्ट मैच की पहली पारी में तत्कालीन कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 254 रन की पारी खेली. जिसकी मदद से टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी पांच विकेट पर 601 रन बना कर घोषित कर दी. जवाब में दक्षिण अफ्रीकी पहली पारी में 275 रन पर आउट हो गए. और फिर फॉलोऑन खेलते हुए टीम 189 रन पर आउट हो गई. भारत ने इस मैच को पारी और 137 रन से अपने नाम किया.

जब विराट ने पारी घोषित करने का फैसला किया, ये टेस्ट का महज़ दूसरा दिन था. ऐसे में उनके पास ट्रिपल सेंचुरी जड़ने का आसान मौका था. यहां तक कि वह विरेंदर सहवाग के 319 रन के इंडियन रिकॉर्ड से लेकर ब्रायन लारा के 400 रन तक का रिकॉर्ड तोड़ सकते थे. लेकिन अपने पर्सनल माइलस्टोन को दरकिनार करते हुए विराट ने टीम को पहले रखा और पारी घोषित कर दी. उनका ये फैसला टीम के काफी काम भी आया.

20वें ओवर में कार्तिक ने विराट से कहा- फिफ्टी पूरी करोगे, विराट के जवाब पर देश गर्व कर रहा है!

Advertisement