The Lallantop

जसप्रीत बुमराह ने कह दी ऐसी बात, बवाल पर उतर आए कोहली के गुस्साए फ़ैन्स!

जसप्रीत बुमराह ने बवाल मचा दिया है. बॉल से नहीं, बात से. उन्होंने एक इवेंट के दौरान कुछ ऐसा कह दिया, जिससे फ़ैन्स, खासतौर से विराट कोहली के चाहने वाले नाखुश हैं. और लगातार उन पर सवाल उठा रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
जसप्रीत बुमराह की बात, बवाल करा रही है (PTI)

इंडिया क्रिकेट टीम में सबसे फ़िट क्रिकेटर कौन है? आम जनता से पूछेंगे, तो शायद सारे लोग एकमत होकर विराट कोहली का नाम लेंगे. विराट की बैटिंग और फ़ील्डिंग के वक्त दिखने वाली एनर्जी, उन्हें ऐसा करने पर मजबूर कर देती है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

कई लोगों के जहन में रविंद्र जडेजा का नाम भी आ सकता है. लेकिन ज्यादातर लोग कोहली का नाम ही लेंगे. क्योंकि कोहली ने बमुश्किल ही चोट के चलते मैच मिस किए हैं. वह बहुत कम मौकों पर फ़िटनेस से जुड़ी समस्याओं का सामना करते हैं. लेकिन टीम इंडिया के प्रीमियर बोलर, जसप्रीत बुमराह की सोच अलग है. उन्होंने इस मसले पर ऐसा जवाब दे दिया है, कि सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई है.

यह भी पढ़ें: Ind vs Pak: लगातार चैलेंज, बाहर होते प्लेयर्स और बवाल के बीच टीम इंडिया ने पाकिस्तान को ऐसे हराया!

Advertisement

एक आयोजन के दौरान सबसे फ़िट इंडियन क्रिकेटर का नाम पूछे जाने पर बुमराह ने अपना नाम ले लिया. साथ ही ये भी कहा कि वह ऐसे हालात में हमेशा ही फ़ास्ट बोलर्स को प्रमोट करने की कोशिश करते हैं. बुमराह ने इस सवाल के जवाब में कहा,

'आप जिस जवाब की तलाश में हैं, वो मुझे पता है. लेकिन मैं अपना नाम लेना चाहूंगा क्योंकि मैं एक फ़ास्ट बोलर हूं. मैं कुछ वक्त से खेल रहा हूं. एक फ़ास्ट बोलर होना और इस देश की गर्मी में खेलने में बहुत कुछ लगता है. इसलिए मैं हमेशा फ़ास्ट बोलर्स को प्रमोट करूंगा और हमेशा उनका नाम लूंगा.'

बुमराह के इस जवाब पर बवाल मचना ही था. मचा भी. तमाम फ़ैन्स को ये बात बुरी लगी और उन्होंने बुमराह को खूब सुनाया. तो कई लोगों ने इस हिम्मत के लिए बुमराह की तारीफ़ भी की. अब फ़िटनेस पर विराट के सामने बुमराह के खड़े होने की बात आई है, तो चलिए टीम इंडिया के पूर्व फ़ील्डिंग कोच आर श्रीधर की बात भी याद कर लेते हैं. हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक श्रीधर ने कहा था,

Advertisement

'यह आपके जीवन का बस छोटा सा हिस्सा है, इसलिए इसे सबकुछ ना देने का क्या मतलब है? उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में ये बात कही थी. हम इससे बहुत कुछ सीख सकते हैं. यह दुर्भाग्य है कि बहुत सारे लोग इससे प्रेरित होना या सीखना नहीं चाहते. वह एक अलग ग्रह से हैं. मैं टीम के साथ था तो अक्सर उनसे पूछता रहता था- आपने क्रिप्टोनाइट या कुछ और लिया है क्या? आप क्रिप्टॉन से हैं? आप धरती से तो नहीं हो सकते. ये एनर्ज़ी कहां से आती है? और वह बस हंसते रहते. यह अविश्वसनीय है. बहुत प्रेरक.'

इस बवाल से इतर, टीम इंडिया के दोनों सितारे एक्शन में आने के लिए तैयार हैं. 19 सितंबर से शुरू हो रही दो टेस्ट मैच की सीरीज़ में भारत के सामने बांग्लादेश की टीम होगी. जहां फ़ैन्स इन दोनों से ही बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे. और दुआ करेंगे कि ये दोनों ही अपनी फ़िटनेस और फ़ॉर्म के चरम पर हों.

वीडियो: भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज 19 से शुरू, इंडिया को इन खिलाड़ियों से रहना होगा सावधान

Advertisement