The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • India vs Pakistan Team India beats Pakistan 2-1 in Asian Champions Trophy Hockey

Ind vs Pak: लगातार चैलेंज, बाहर होते प्लेयर्स और बवाल के बीच टीम इंडिया ने पाकिस्तान को ऐसे हराया!

इंडिया वर्सेज़ पाकिस्तान. एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी में 14 सितंबर को ये दोनों टीम्स आमने-सामने थी. पाकिस्तान साल 2016 से इंडिया से नहीं जीता था. इस बार इन्होंने आक्रामक अंदाज में शुरुआत कर लीड ले ली. लेकिन फिर टीम इंडिया ने वापसी की. और पाकिस्तान को 2-1 से हरा दिया.

Advertisement
Harmanpreet Singh with Team India
टीम इंडिया के साथ कप्तान हरमनप्रीत सिंह (फोटो - AP)
pic
गरिमा भारद्वाज
14 सितंबर 2024 (Updated: 14 सितंबर 2024, 08:31 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

India vs Pakistan. एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी. हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली इंडियन टीम पेरिस ओलंपिक्स में मेडल जीतने के बाद इस टूर्नामेंट में भी कमाल कर रही है. 14 सितंबर, शनिवार को उन्होंने पाकिस्तान को 2-1 से हरा दिया. और लगातार पांच मैच जीत, नंबर वन पर रहते हुए सेमी-फाइनल के लिए क्वॉलिफाई कर लिया है. इंडिया ने अब पाकिस्तान पर लगातार 17 मैच ना हारने की स्ट्रीक भी बना ली है. इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन के अनुसार, इंडियन टीम पाकिस्तान से साल 2016 से नहीं हारी है.

चाइना में हुए इस मैच को बेशक इंडिया ने 2-1 से जीता हो, लेकिन ये एकदम बराबरी का मैच था. और एंटरनेटमेंट से भरा भी. मैच में कई रैश टैकल्स हुए, अग्रेसिव बातचीत हुई और अंत में दोनों टीम्स को एक-एक प्लेयर को भी खोना पड़ा. इतना माहौल बनाने के बाद, अब आपको पूरा रीकैप देते हैं.

ये भी पढें - चलते मैच में गुस्साए धोनी, मसाज करा रहे श्रीसंत के लिए बुक 'करा' दी वापसी की टिकट!

इंडिया और पाकिस्तान, दोनों टीम्स ने इस मैच की शुरुआत एकदम आक्रामक अंदाज में की. लेकिन आठवें मिनट में ही पाकिस्तानी टीम ने गोल कर, टीम इंडिया को बैकफुट पर डाल दिया था. 19 साल के हनन शाहिद ने कमाल के पास से, इंडियन डिफेंडर्स को चौंकाते हुए गेंद को डी तक पहुंचाया और यहां से बाकी का काम नदीम अहमद ने कर दिया. पाकिस्तान को 1-0 की लीड मिल गई.

इस सैटबेक के बाद, ओलंपिक्स मेडलिस्ट टीम ने वापसी की. बॉल को ज्यादतर समय अपने कब्ज़े में रखा और इसका फायदा भी उठाया. 13वें मिनट में इंडिया को पेनल्टी कॉर्नर मिला, इस पर कप्तान हरमनप्रीत ने अपना कमाल दिखाया और इंडिया को बराबरी पर ला दिया. पहले क्वॉर्टर का अंत 1-1 की बराबरी पर हुआ.

दूसरे क्वॉर्टर में कप्तान हरमनप्रीत ने एक और पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर दिया. इंडिया अब मैच में 2-1 से आगे थी. हाफ-टाइम के बाद भी इंडिया आगे रहा. तीसरे और चौथे क्वॉर्टर में भी दोनों टीम्स ने अटैकिंग स्टाइल में खेला. टीम इंडिया लगातार चौकन्नी रही और इंडियन गोलकीपर कृष्णा पाठक ने भी कोई गलती नहीं की. उन्होंने पाकिस्तान के गोल काउंट को बढ़ने नहीं दिया. और मैच को भी इंडिया के हाथ से जाने नहीं दिया.

अंत में बता दें, कि इंडियन प्लेयर्स इस जीत से खुश नहीं है. मिड-फील्डर नीलकांता शर्मा ने पोस्ट मैच इंटरव्यू में टीम के प्रदर्शन को बिलो-पार बताया. और साथ में कहा कि 'वो लोग खुश नहीं है'. अब टीम इंडिया का सेमी-फाइनल मैच 16 सितंबर को होगा.

वीडियो: IPL से पहले आएंगे रिटेंशन के नियम, जल्दी ही BCCI कर सकती है अनाउंस

Advertisement