The Lallantop

'कहने के लिए शब्द नहीं हैं, पूरी तरह से टूट गया हूं' बेंगलुरु भगदड़ पर विराट कोहली और RCB का बयान

RCB फैंस वहां अपने चहेते खिलाड़ियों को देखने के लिए जमा हुए थे. इसी दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम में भगदड़ मच गई. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई और 33 लोग घायल हो गए.

Advertisement
post-main-image
भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई. (तस्वीर: AP)

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में मची भगदड़ (Bengaluru Stampede) को लेकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का आधिकारिक बयान आया है. टीम ने इस घटना पर दुख जताया है. साथ ही उन्होंने अपने सभी समर्थकों से कहा कि वो अपनी-अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें.

Advertisement

RCB के इस बयान को विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. कोहली ने लिखा है,

मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं. पूरी तरह से टूट गया हूं.

Advertisement

टीम की ओर से जारी बयान में कहा गया है,

हमें मीडिया रिपोर्ट्स से इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना का पता चला है. हम इससे दुखी हैं. रिपोर्ट्स में बताया गया है कि 4 जून की दोपहर को टीम के बेंगलुरु पहुंचने पर लोगों की भीड़ जुटी. सभी की सुरक्षा और भलाई हमारे लिए सबसे जरूरी है.

RCB मृतकों के प्रति शोक व्यक्त करती है और पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती है. स्थिति की जानकारी मिलने के बाद, हमने तुरंत अपने कार्यक्रम में बदलाव किया. हमने स्थानीय प्रशासन के दिशा-निर्देश और सलाह का पालन किया. हम अपने सभी समर्थकों से आग्रह करते हैं कि कृपया सुरक्षित रहें.

Advertisement

ये भी पढ़ें: CM सिद्दारमैया ने बताई बेंगलुरु भगदड़ की वजह, कुंभ मेले की घटना को भी ले आए

बेंगलुरु में 11 की मौत, 33 घायल

3 जून की रात अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IPL के फाइनल मुकाबले में RCB को जीत मिली. इसके बाद से ही बेंगलुरु के अलग-अलग हिस्सों में जश्न का माहौल बन गया. कई जगहों पर भीड़ नियंत्रित करने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी. 

4 जून को RCB की टीम को बेंगलुरु पहुंचना था. टीम के फैंस वहां अपने चहेते खिलाड़ियों को देखने के जमा हो गए. इसी दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम में भगदड़ मच गई. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई और 33 लोग घायल हो गए.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने पीड़ित परिवारों के लिए 10-10 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि उम्मीद से ज्यादा लोग सड़कों पर उतर आए थे. 

वीडियो: विराट कोहली ने भगदड़ पर क्या लिखा?

Advertisement