विराट कोहली ने लेटेस्ट ICC ODI रैंकिंग में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल को पीछे छोड़ दिया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची ODI में रिकॉर्ड 52वां शतक लगाने के बाद उन्होंने ये छलांग लगाई है. वहीं, टीम के ओपनर रोहित शर्मा भी लगातार शानदार प्रदर्शन कर रैंकिंग में टॉप पर जगह बनाए हुए हैं. उन्होंने एक बार फिर न्यूजीलैंड के डेरिल मिशेल को पीछे छोड़ दिया है. रोहित ने भी रांची में हुए पहले वनडे में 57 रनों की दमदार पारी खेली थी.
विराट वनडे रैंकिंग में गिल से निकले आगे, टॉप पर अब भी रोहित बरकरार
विराट कोहली ने ICC ODI रैंकिंग में भारत के कप्तान शुभमन गिल को पीछे छोड़ दिया है. वहीं, रोहित शर्मा ने टॉप पर अपनी पकड़ बनाए रखी. कोहली ने रांची में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने वापसी वाले मैच में शानदार 135 रन बनाए थे.
.webp?width=360)

कोहली रांची में शानदार फॉर्म में थे. उन्होंने 120 गेंदों पर 135 रन बनाकर इंडिया को 17 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने रोहित के साथ 136 रन की पार्टनरशिप की. इससे मेजबान टीम ने 50 ओवर में 349 रन बनाए. इस पारी के साथ 37 साल के कोहली 751 रेटिंग पॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं, गिल के 738 पॉइंट्स हैं. कोहली अब रोहित से सिर्फ 32 पॉइंट्स पीछे हैं, जिनके 783 पॉइंट्स हैं.
ये भी पढ़ें : विराट 15 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में खेलेंगे, DDCA की बात सुन खुश हो जाएंगे कोहली फैन्स
वहीं, रायपुर में भी कोहली एक बार फिर टॉप फॉर्म में नज़र आ रहे हैं. खबर लिखे जाने तक कोहली 68 रन बनाकर नाबाद हैं. वह अब तक 6 चौके और एक छक्का जड़ चुके हैं. वहीं, रोहित को रायपुर में शुरुआत अच्छी मिल गई थी. लेकिन, लगातार तीन चौके लगाने के बाद वह 14 रन बनाकर आउट हो गए.
मैच में क्या हुआ?वहीं, मैच की बात करें तो, टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने फिर पहले बॉलिंग चुनी है. टीम इंडिया के दोनों ओपनर महज 62 रन के स्कोर पर आउट हो गए. लेकिन, इसके बाद कोहली ने ऋतुराज के साथ तीसरे विकेट के लिए खबर लिखे जाने तक 150 रनों की पार्टनरशिप कर ली है. वहीं, टीम इंडिया ने 31 ओवर में 2 विकेट पर 212 रन बना लिए हैं.
वीडियो: विराट कोहली का ऐसा कारनामा, स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन और जो रूट पूरे करियर में नहीं कर सके











.webp)

.webp)
.webp)

.webp)
.webp)
.webp)
