The Lallantop

वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, बिहार के 14 साल के प्लेयर ने SMAT 2025 में लगाई रिकॉर्डतोड़ सेंचुरी

बिहार के 14 साल के Vaibhav Sooryavanshi ने एक बार फिर कमाल कर दिया है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वैभव ने महाराष्ट्र के ख‍िलाफ सेंचुरी लगाकर इतिहास र‍च दिया है.

Advertisement
post-main-image
वैभव सूर्यवंशी ने बिहार के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में लगाई सेंचुरी. (फोटो-PTI)

बिहार के युवा क्रिकेट आइकॉन वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Sooryavanshi) एक बार फिर छा गए हैं. टैलेंटेड ओपनर ने पिछले एक साल में कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त किए हैं. इस बार मौका था, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) का. 14 साल के इस बाएं हाथ के बैटर ने 2 दिसंबर को घरेलू टी20 टूर्नामेंट में सेंचुरी लगाकर फिर सबको चौंका दिया है. ईडन गार्डेन्स में महाराष्ट्र के ख‍िलाफ खेलते हुए वैभव इस टूर्नामेंट में तीन डिजिट के स्कोर तक पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के प्लेयर बन गए.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
वैभव ने अंत तक की बैटिंग

मैच की बात करें तो, बिहार ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 176 रन बनाए. इसमें वैभव ने महज 61 बॉल्स पर नाबाद 108 रन बनाए. उनकी 7 चौकों और 7 गगनचुंबी छक्कों वाली पारी बिहार के इस दमदार स्कोर की नींव थी. उन्होंने 20वें ओवर में अर्शिन कुलकर्णी की पहली गेंद को बाउंड्री के पार भेजकर 58 बॉल्स में अपना शतक पूरा किया. बिहार के टोटल में लगभग उनका ही पूरा योगदान था. उन्होंने पहली गेंद से ही मोर्चा संभाला और आखिरी तक नाबाद रहे.

शुरुआती मुकाबलों में रहे थे फ्लॉप

वैभव के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के शुरुआती तीनों मुकाबले अच्छे नहीं रहे थे. वह काफी संघर्ष करते नज़र आ रहे थे. उन्होंने शुरुआती तीनों मैच में महज 14, 13 और 5 रन बनाए थे. लेकिन, उनकी ये पारी डोमेस्ट‍िक करियर के अहम मोड़ पर आई है. ईडन गार्डेन्स की इस इनिंग ने न सिर्फ उस सिलसिले को तोड़ा. बल्कि दोहा में राइजिंग स्टार्स एशिया कप में UAE के खिलाफ 42 गेंदों में आई उनकी 144 रन की तूफानी पारी के दौरान दिखाए गए ज़बरदस्त टैलेंट को भी साबित किया. 2 दिसंबर को इस युवा बैटर ने शुरुआत में सब्र और बाद में पावर दिखाई. 14 साल और 250 दिन की उम्र के बावजूद वैभव ने इस पारी को एक अनुभवी प्रोफेशनल की तरह आगे बढ़ाया.

Advertisement

ये भी पढ़ें : ‘ग्रोवल’ शब्द को लेकर क्या गावस्कर की सलाह मानेंगे साउथ अफ्रीकी कोच?

पडिक्कल ने भी लगाई सेंचुरी

वैभव ने अपने इस प्रदर्शन से तो सबका ध्यान खींचा ही. अहमदाबाद में एक और शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिली. देवदत्त पडिक्कल ने कर्नाटक के लिए तमिलनाडु के खिलाफ शानदार सेंचुरी बनाई. मयंक अग्रवाल के साथ ओपनिंग करते हुए, पडिक्कल ने 26 गेंदों में फिफ्टी बनाई और आखिरकार 45 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. उनकी नाबाद 102 रन की पारी में 10 चौके और छह छक्के शामिल थे. इससे कर्नाटक ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 245 रन का बड़ा स्कोर बनाया.

Advertisement

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इस बार कई सेंचुरी बनी हैं. लेकिन, फिर भी वैभव की ये इनिंग इस टूर्नामेंट की सबसे खास इनिंग में से एक हैं. क्योंकि 14 साल की उम्र में वैभव ने अपनी सेंचुरी से रिकॉर्ड बुक बदल दी है. साथ ही उनकी इस सेंचुरी ने एक ऐसे टैलेंटेड प्लेयर के उभरने का संकेत दिया है, जो इतनी कम उम्र में बड़े स्टेज पर इतनी मैच्यूरिटी के साथ खेल रहा है. 

वीडियो: वैभव सूर्यवंशी के बल्ले का कहर नहीं थम रहा, सिर्फ इतनी गेंदों में जड़ दिया शतक

Advertisement