सरफ़राज़ खान और मुशीर खान. दोनों भाई-भाई. सरफ़राज़ को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए सीनियर इंडियन टीम को जॉइन करने का मौका मिला. और मुशीर, अंडर-19 वर्ल्ड कप वाली टीम के साथ हैं. सरफ़राज़ को टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है. लेकिन मुशीर अंडर-19 वर्ल्ड कप में कमाल कर रहे हैं. 334 रन के साथ वो टूर्नामेंट के लीडिंग रन स्कोरर हैं.
सरफ़राज़ भाई हमेशा कहते हैं... भाई से सीख U-19 WC में छा गए मुशीर खान!
अंडर-19 वर्ल्ड कप में कमाल कर रहे भारतीय बल्लेबाज मुशीर खान ने अपने बड़े भाई सरफ़राज़ की खूब तारीफ़ की है. उन्होंने कहा कि सरफ़राज़ अक्सर कहते हैं- इंडिया के लिए खेलने से ज्यादा गर्व की बात कोई और नहीं हैं.

मुशीर ने एक हालिया इंटरव्यू में अपने भाई सरफ़राज़ की तारीफ की है. और बताया है कि उनसे क्या-क्या सीखने को मिला. ICC से बात करते हुए मुशीर बोले,
'मैंने सरफ़राज़ से बहुत कुछ सीखा है. उनके बैटिंग करने से लेकर अपनी टीम के लिए उनकी मैच जीतने वाली सोच तक. साथ में उनकी इनिंग्स बिल्ड करने वाली चीज़ भी.'
इसके साथ मुशीर, सरफ़राज़ की लगातार रन बनाने वाली सोच पर बोले,
'जब वह भारतीय टीम के दरवाजे खटखटा रहे थे, तब भी उनका ध्यान रिज़ल्ट की चिंता किए बिना, हमेशा रन बनाने और प्रोसेस पर था. मेरा फोकस भी प्रोसेस पर है. अंडर-19 वर्ल्ड कप से पहले उन्होंने मुझसे कहा कि इंडिया के लिए खेलने से ज्यादा गर्व की बात कोई और नहीं हैं.
उन्होंने मुझसे कहा कि मैदान पर एन्जॉय करो और जब भी मौका मिले- चाहे बल्ले से या गेंद से- तुम्हें टीम को बेहतरी की ओर लेकर जाना होगा और मैच जीतना होगा. उन्होंने मुझसे कहा कि पूरे दिल से खेलो क्योंकि तुम देश को रिप्रेसेंट कर रहे हो.'
यह भी पढ़ें - 'कनपट्टी पर रखी बंदूक, सब लूट ले गए'- इस क्रिकेटर के साथ ये क्या हुआ?
सरफ़राज़ के साथ मुशीर ने अपनी परफॉर्मेंस पर भी बात की और कहा,
'मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं लेकिन जब तक हम वर्ल्ड कप नहीं जीत लेते, मैं संतुष्ट नहीं होऊंगा. और जहां तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर होने की बात है, तो मैं सही में इसके बारे में सोचना नहीं चाहता. जब से हमने टूर्नामेंट खेलना शुरू किया है, यह सिर्फ वर्ल्ड कप जीतने के बारे में था और हम इसी पर फोकस कर रहे हैं. मैं सिर्फ टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं और नतीजे आने पर उन्हें स्वीकार करना चाहता हूं.'
बताते चलें, मुशीर इस वर्ल्ड कप में दो शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. उन्होंने आयरलैंड और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ शतक लगाया था. बता दें कि टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के सेमी-फाइनल में पहुंच गई है. 6 फरवरी 2024 को टीम इंडिया सेमी-फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका का सामना करेगी.
वीडियो: ईशान किशन पर राहुल द्रविड़ की दो टूक, कहा- 'मैं इस मसले पर और जोर नहीं देना चाहता'