T20 में गिल नहीं संजू होने चाहिए पहली पसंद, बुरा मानने वाले आंकड़े देखें
टीम इंडिया के वाइस कैप्टन Shubman Gill पैर में चोट के कारण सीरीज डिसाइडर से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह खेले Sanju Samson ने एक बार फिर दर्शा दिया कि क्यों उन्हें बतौर ओपनर पहली पसंद होना चाहिए.
.webp?width=210)
टीम इंडिया के वाइस कैप्टन शुभमन गिल (Shubman Gill) पैर में चोट के कारण सीरीज डिसाइडर से बाहर हो गए हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ अंतिम T20I मैच में वह नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह टीम में संजू सैमसन (Sanju Samson) की वापसी हुई है. गिल को ये चोट लखनऊ में चौथे T20I से पहले एक ट्रेनिंग सेशन के दौरान लग गई थी. हालांकि, वो उस मैच में भी उपलब्ध नहीं थे पर बहुत ज़्यादा कोहरे के कारण वो मैच ही रद्द हो गया था. लेकिन, जैसे ही संजू को इस मैच में मौका मिला, उन्होंने एक बार फिर दर्शा दिया कि क्यों उन्हें सभी बतौर ओपनर गिल से आगे समझते हैं.
सूर्या ने टॉस के दौरान क्या कहा था?टॉस के दौरान कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इसकी पुष्टि कर दी. टॉस हारने के बाद उन्होंने बताया,
हम बैटिंग करना चाहते थे. यहां ओस का इतना प्रभाव नहीं होगा. इसलिए हम चाहते हैं कि बोर्ड पर बड़ा टारगेट सेट कर सकें. प्लेइंग XI में तीन चेंज हैं. हर्षित की जगह बुमराह खेल रहे हैं. कुलदीप की जगह वाशिंगटन सुंदर आए हैं और गिल को लखनऊ में थोड़ी चोट लगी है, इसलिए संजू उनकी जगह खेल रहे हैं.
वहीं, BCCI ने भी गिल को लेकर एक बयान जारी किया है. एक्स पर बोर्ड ने पोस्ट किया,
गिल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ 32 रन बनाएशुभमन गिल को 16 दिसंबर को लखनऊ में नेट्स में बैटिंग के दौरान दाहिने पैर में चोट लगी थी. एक स्पेशलिस्ट से सलाह लेने और BCCI की मेडिकल टीम से इलाज करवाने के बाद, उनकी हालत में सुधार हो रहा है. लेकिन, वह अहमदाबाद में फाइनल T20I के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.
सैमसन और यशस्वी से पहले बतौर ओपनर T20I टीम में गिल को जगह मिलने को लेकर इन दिनों खूब चर्चा चल रही है. 25 साल के गिल अक्टूबर में भारतीय ODI टीम का कप्तान बने हैं. इससे पहले, एशिया कप के दौरान उन्हें T20I में उपकप्तान बना दिया गया था. इसके बाद से ही वो अभिषेक शर्मा के साथ टीम इंडिया के ओपनर के रूप में पहली पसंद हैं.
हालांकि, ऑस्ट्रेलिया में खेली गई दो सीरीज़ और साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रही सीरीज़ में वह कोई खास प्रभाव नहीं डाल पाए. कुल मिलाकर गिल ने इस साल 15 पारियों में 137.26 के स्ट्राइक रेट और 24.25 के औसत से सिर्फ 291 रन बनाए. गिल ने जुलाई 2024 के बाद से भारत के लिए 50 से ज़्यादा का स्कोर नहीं बनाया है. साउथ अफ्रीका सीरीज में गिल ने तीन T20I मैचों में कुल 32 रन बनाए हैं. वहीं, संजू सैमसन सिर्फ अंतिम T20I में खेले और 22 बॉल्स में 37 रन ठोंक दिए. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए. बतौर ओपनर पिछली 11 पारियों में संजू ने 3 शतक लगाए हैं.
ये भी पढ़ें : एशेज खत्म भी नहीं हुआ, माइकल वॉन ने बैज़बॉल वाले मैक्कलम की नौकरी छीनने वाली बात कह दी
T20 वर्ल्ड को लेकर अनाउंस होने वाली है टीमइस बीच, 20 दिसंबर को T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम की घोषणा होने वाली है. ऐसे में गिल और कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म एक बड़ी चिंता का विषय है. लेकिन, नेशनल सेलेक्शन कमिटी की ओर से 15 सदस्यीय टीम चुनते समय कोई चौंकाने वाला बदलाव करने की संभावना कम है. हालांकि, BCCI 7 फरवरी को T20 वर्ल्ड कप शुरू होने तक चुने गए 15 खिलाड़ियों में से किसी को भी बदलने के लिए आज़ाद होगा.
इस साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान, दुबई की धीमी पिचों को ध्यान में रखते हुए वरुण चक्रवर्ती ने यशस्वी जायसवाल की जगह ली थी. लगभग 14 महीनों और 24 मैचों तक खराब फॉर्म से जूझने के बाद, सूर्यकुमार का फॉर्म डिफेंडिंग चैंपियन के लिए चर्चा का विषय होगा. कमेटी न्यूजीलैंड के लिए T20 टीम भी चुनेगी जो T20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम जैसी ही होगी.
वीडियो: गौतम गंभीर साउथ अफ्रीका से मिली हार के बाद अपना प्लान बदल देंगे?

.webp?width=60)

