The Lallantop

जब बीच मैच अंपायरिंग छोड़ 'फील्डिंग' करने लगे कुमार धर्मसेना!

श्रीलंका वर्सेज ऑस्ट्रेलिया तीसरे वनडे का हाल.

Advertisement
post-main-image
अंपायर कुमार धर्मसेना (फोटो: ट्विटर)

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच चल रही पांच वनडे मैच की सीरीज का तीसरा वनडे श्रीलंका ने छह विकेट से जीत लिया है. इस जीत के साथ श्रीलंका की टीम ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता था, लेकिन इसके बाद श्रीलंका ने शानदार वापसी की और कंगारू टीम को लगातार दो मैच में मात दी है. सीरीज के इस तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 291 रन का स्कोर बनाया था.

Advertisement

जवाब में श्रीलंका ने 48.3 ओवर्स  में 292 रन बना लिए और छह विकेट से मैच अपने नाम किया. कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले के दौरान एक हास्यास्पद घटना भी देखने को मिली. सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों को देखें तो ऐसा लग रहा है जैसे अंपायर कुमार धर्मसेना बीच मैच अंपायरिंग छोड़ 'फील्डिंग' करने लगे.

दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई विकेट कीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने पारी के दौरान स्क्वॉयर लेग की दिशा में एक शॉट खेला था, गेंद को हवा में अपनी ओर आता देख अंपायर धर्मसेना ने जो एक्शन किया, उससे लगा मानो वो कैच के लिए जा रहे थे. .और इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर फ़ैन्स ने धर्मसेना को ट्रोल करना शुरू कर दिया. ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट वेबसाइट क्रिकेट डॉट कॉम एयू ने भी इस घटना को ट्वीट कर खूब मजे लिए हैं. इस वेबसाइट ने एक फनी ट्वीट करते हुए लिखा,

Advertisement

‘कैच! अंपायर कुमार धर्मसेना को देखकर लगता है कि वह एक्शन में आना चाहते हैं... शुक्र है कि उन्होंने ऐसा नहीं किया.’

इस तस्वीर के वायरल होने के बाद अन्य यूजर्स ने भी ट्वीट कर काफी प्रतिक्रियाएं दी. एक यूजर ने लिखा,

‘धर्मसेना को समय पर याद आ ही गया कि वो अब श्रीलंकन प्लेयर नहीं हैं.’

Advertisement

एक अन्य यूजर ने ट्वीट किया,

‘अंपायर धर्मसेना अपने पुराने दिनों की ओर जाते हुए.’

एक अन्य यूजर ने लिखा, 

‘किस्मत से उन्हें आखिरी समय में याद आ गया कि उनका काम कैच लेना नहीं है !’

एक अन्य यूजर ने लिखा,

कुछ देर के लिए तो बैट्समैन का दिल मुंह में आ ही गया हो गया.’

बात मुकाबले की करें तो ऑस्ट्रेलिया के लिए आरोन फिंच और ट्रेविस हेड ने हाफ सेंचुरी मारी थी. जबकि श्रीलंका के लिए पतुम निशंका ने 137 रन बना प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड अपने नाम किया.
 

Advertisement